जमशेदपुरः शहर के बिष्टूपुर थाना के कॉन्फ्रेंस हाॅल में एसएसपी डाॅ तमिल वाणन ने क्राइम मीटिंग का आयोजन किया. इस दौरान जिले के तमाम डीएसपी के अलावा सभी थाना प्रभारी मौजूद थे. एसएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये. इसके साथ ही कार्य के दौरान पुलिस पदाधिकारी को होने वाली परेशानी को जाना और उसका हल निकाले को लेकर जानकारी दी. एसएसपी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा और कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- सेना बहाली के नाम पर ठगी करने वाले तीन दलाल गिरफ्तार, 3 में से 2 पंजाब का रहने वाला
थाना प्रभारियों और डीएसपी के साथ पहली मीटिंग
एसएसपी डाॅ तमिल वाणन ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों और डीएसपी के साथ पहली बार मीटिंग की जा रही है. इस दौरान सभी पदाधिकारियों को व्यापक दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस बैठक मे सभी थाना प्रभारी के बीते एक साल में उनके कार्यों के लेखा जोखा की जांच की गई, जहां कमी पाई गई, उसे बताया गया. इसके साथ ही एसएसपी ने बताया कि सभी के बीते एक साल की रिपोर्ट बनाई गई है और उसका प्रजेंटेशन भी किया गया.
एसएसपी ने कहा कि इससे पुलिस पदाधिकारी को अपनी कमी और बेहतर कार्य करने की जानकारी हुई. वहीं, बैठक में कहा गया कि पुलिस पदाधिकारियों के कार्य करने का तरीका देखा जाएगा और बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा. बेहतर काम नहीं करने वालों को दंडित भी किया जाएगा.