जमशेदपुरः वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वाणन एमजीएम थाना क्षेत्र में गोद लिए हुए डालापानी गांव पहुंचे और गांव का दौरा किया. इस दौरान एसएसपी ने गांव के मुखिया और ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी. जिसमें शिक्षा, पीने का पानी, कृषि और जानवरों से संबंधित समस्याएं सामने आई. इसके साथ ही एसएसपी ने गांव में स्थित सबसे पुराना कुंआ का भी निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः आम जनता की समस्या के लिए कांग्रेस ने लगाया सहायता शिविर, कहा- निदान नहीं होने पर बदले जाएंगे अधिकारी
11 गांवों को एसएसपी ने लिया था गोद
एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने पिछले दिनों पूर्वी सिंहभूम जिले के 11 वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के 11 गांव का चयन कर उन्हें गोद लेने का निर्णय लिया गया था. जिसके आधार पर पुलिस अधिकारी अपने-अपने गांव में सप्ताह में एक दिन रह कर ग्रामीणों की समस्याओं को जानने का काम करेंगे. डालापानी गांव में दौरा करने के बाद एसएसपी ने निर्णय लिया है कि गांव में मेडिकल कैंप का आयोजन, खराब पड़े चापाकल को ठीक कराना, टाटा कंपनी की ओर से लगाए गई पानी टंकी मोटर को रिपेयर कराना, बच्चों के लिए स्कूल बैग, कॉपी इत्यादि का वितरण करना, दिव्यांग और वृद्ध के लिए पेंशन से संबंधित कार्य में मदद करना, कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे और बच्चियों के लिए पुस्तकालय खोलने का काम जल्द से जल्द किया जाएगा.