जमशेदपुर: कोविड-19 के लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर गुजरात के मोरबी से स्पेशल ट्रेन टाटानगर पहुंची. इस स्पेशल ट्रेन से करीब 17 सौ प्रवासी मजदूर टाटानगर पहुंचे हैं. टाटानगर स्टेशन पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने बताया कि आने वाले प्रवासियों में सबसे ज्यादा चाईबासा के रहने वाले हैं. सबों को बस के जरिये उनके जिला भेजा गया.
मजदूरों की जांच
कोविड-19 के लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से उनके जिला तक पहुंचाया जा रहा है. जिसके तहत झारखंड के प्रवासी मजदूर लगातार स्पेशल ट्रेन के जरिये वापस लौट रहे हैं. इसी क्रम में गुजरात के मोरबी से स्पेशल ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन से करीब 17 सौ प्रवासी मजदूर आये हैं. टाटानगर पहुंचने के बाद सभी मजदूरों का मेडिकल टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग किया.
स्टेशन पर की गई थर्मल स्क्रीनिंग
बता दें कि टाटानगर स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन के जरिये अभी तक करीब 12 हजार प्रवासी मजदूर आ चुके हैं, जिनमें सबसे ज्यादा चाईबासा जिला के रहने वाले हैं. मजिस्ट्रेट दिनेश रंजन ने बताया कि मोरबी से 1763 प्रवासी मजदूर टाटानगर आये हैं, जिनमें से 1 हजार चाईबासा के हैं. बाकि अन्य झारखंड के अलग-अलग जिलों के हैं. सभी मजदूरों को बस के माध्यम से उनके जिले भेजे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्टेशन पर मेडिकल टीम पहले थर्मल स्क्रीनिंग करते हैं, उसके बाद ही मजदूरों को छोड़ा जा रहा है. संदेह होने पर मजदूरों का सैंपल टेस्ट के लिए एमजीएम भेजा जा रहा है.