जमशेदपुर: दक्षिण-पूर्व रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए होली में संतरागाछी से दरभंगा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. यह ट्रेन 28 मार्च को टाटानगर होकर दरभंगा के लिए रवाना होगी.
यह भी पढ़ें: गोद में बच्चा लेकर ड्यूटी करती है ये महिला पुलिसकर्मी, अपराधियों पर भी रखती हैं पैनी नजर
कोरोना काल में लॉक डाउन के बाद रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है. 8009 संतारागाछी-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन 28 मार्च की शाम 3.40 बजे संतरागाछी से प्रस्थान करेगी और खड़गपुर होते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शाम 7.20 बजे पर टाटा पहुंचेगी. यह ट्रेन दूसरे दिन 29 मार्च की सुबह 9.40 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
यह ट्रेन 29 मार्च की रात 9.10 बजे दरभंगा से प्रस्थान करेगी और मंगलवार 30 मार्च को यह ट्रेन सुबह 11.40 बजे में टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. संतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन में कुल 19 कोच होंगे.