जमशेदपुर: मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें अपने बैक खाते से आधार को लिंक कराने के लिए बैंक के चक्कर नहीं काटने होंगे. इसके लिए जिला के उपायुक्त विजया जाधव ने पहल की है. उनकी पहल पर पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी पंचायतों में कैंप लगाया जा रहा है.
उपायुक्त के निर्देश पर यह कैंप 25 अप्रैल और 26 अप्रैल को लगाया जाएगा. जिन मनरेगा मजदूरों के बैंक खाते से आधार नंबर नहीं लिंक हो पाया है, उनके लिए इस दो दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को दिशा निर्देश दिया है.
मजदूरी भुगतान में आ रही समस्या: आपको बता दें कि मनरेगा के तहत सभी मजदूरों का शत प्रतिशत मजदूरी भुगतान ABPS के माध्यम से किया जाना है. लेकिन कुछ मजदूरों के बैंक खाता से आधार नंबर नहीं जुड़े होने के कारण भुगतान में समस्या आ रही थी, जिसे देखते हुए उपायुक्त ने समन्वय समिति की बैठक में कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया था. कैंप के सफल आयोजन को लेकर निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा द्वारा सभी स्टेकहोल्डर के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की गई.
बैठक में ये रहे शामिल: बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी और रोजगार सेवक समेत अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया संतोष कुमार, स्टेट मनरेगा एमआईएस नोडल ऑफिसर नरेंद्र कुमार, डीआरडीए से पीओ, एपीओ आदि शामिल हुए. निदेशक डीआरडीए ने स्पष्ट कहा कि कैंप को सफल बनाते हुए सभी छूटे हुए मनरेगा मजदूरों का बैंक खाता से आधार सीडिंग सुनिश्चित करें, जिससे मजदूरी भुगतान में आगे कोई समस्या नहीं आए.