ETV Bharat / state

जमशेदपुरः कोरोना जांच का विशेष शिविर आयोजित, 150 लोगों का हुआ कोविड टेस्ट

जमशेदपुर में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर लोग गंभीर नहीं है. इसको लेकर अधिकारी सड़कों पर उतरे और मास्क न पहनने वालों को फटकार लगाई. साथ ही कोरोना जांच के लिए विशेष शिविर भी आयोजित हुआ.

कोरोना जांच
कोरोना जांच
author img

By

Published : May 4, 2021, 11:55 AM IST

जमशेदपुरः शहर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन सतर्क है. इसी क्रम में मानगो नगर निगम परिसर में विशेष जांच शिविर आयोजित हुआ. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बिना मास्क वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाई.

यह भी पढ़ेंः LIVE UPDATES: फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, सोमवार को झारखंड में मिले लगभग 7 हजार नए मरीज

जांच शिविर में अधिकतर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों की कोरोना जांच कराई गई. जांच अभियान में कई लोगों को मास्क न पहनने पर कार्यपालक पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने बताया कि दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के प्रभाव में होने वाले बढ़ोतरी के बावजूद भी लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है.

दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए

हालांकि विशेष जांच अभियान में कई लोग स्वतः आकर जांच करवाई. आज लगभग 150 से ज्यादा लोगों की जांच की गई, जिसमें दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए, जिन्हें होम आइसोलेशन हेतु निर्देश दिया गया.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि लोगों को जागरूक होना होगा एवं पहले से ज्यादा सावधानी बरतनी होगी. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क लगा कर रहना होगा और आवश्यकतानुसार सेनेटाइजर का प्रयोग करना अति आवश्यक है.

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय द्वारा निगम क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों भीड़भाड़ वाले स्थानों मानगो चौक, डिमना रोड एवं आसपास के क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क की चेकिंग की गई. इस अवसर पर नगर प्रबंधक राहुल कुमार, सहायक अभियंता संतोष कुमार, प्रतिनियुक्त शिक्षक राजेश कुमार, कार्यालय कर्मी अंशु कुमार आदि उपस्थित थे.

जमशेदपुरः शहर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन सतर्क है. इसी क्रम में मानगो नगर निगम परिसर में विशेष जांच शिविर आयोजित हुआ. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बिना मास्क वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाई.

यह भी पढ़ेंः LIVE UPDATES: फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, सोमवार को झारखंड में मिले लगभग 7 हजार नए मरीज

जांच शिविर में अधिकतर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों की कोरोना जांच कराई गई. जांच अभियान में कई लोगों को मास्क न पहनने पर कार्यपालक पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने बताया कि दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के प्रभाव में होने वाले बढ़ोतरी के बावजूद भी लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है.

दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए

हालांकि विशेष जांच अभियान में कई लोग स्वतः आकर जांच करवाई. आज लगभग 150 से ज्यादा लोगों की जांच की गई, जिसमें दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए, जिन्हें होम आइसोलेशन हेतु निर्देश दिया गया.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि लोगों को जागरूक होना होगा एवं पहले से ज्यादा सावधानी बरतनी होगी. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क लगा कर रहना होगा और आवश्यकतानुसार सेनेटाइजर का प्रयोग करना अति आवश्यक है.

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय द्वारा निगम क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों भीड़भाड़ वाले स्थानों मानगो चौक, डिमना रोड एवं आसपास के क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क की चेकिंग की गई. इस अवसर पर नगर प्रबंधक राहुल कुमार, सहायक अभियंता संतोष कुमार, प्रतिनियुक्त शिक्षक राजेश कुमार, कार्यालय कर्मी अंशु कुमार आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.