जमशेदपुर: इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आयी है. मामला मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र का है. जहां सौतेले पिता ने छह वर्षीय बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना के बाद बेटी का शव लेकर मां न्याय के लिए उलीडीह थाना पहुंची. जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पिता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- JPCC ने केंद्र के आर्थिक पैकेज की घोषणाओं को लेकर कहा- ये सिर्फ है शब्दों की बाजीगरी
बिस्तर पर बाथरूम करने के कारण पीटा
बच्ची की मां ने बताया है कि सागर सिन्हा उसका दूसरा पति है. जिससे उसने डेढ़ साल पूर्व शादी की है. उसने बताया है कि पहला पति काम नहीं करता था और कर्ज में डूब गया था, जिसके कारण उसे कई बार अपमानित होना पड़ा, फिर सागर सिन्हा से उसने शादी की है. सागर अक्सर उसे मारता पीटता रहता था. बीती रात छह वर्षीय बेटी ने बिस्तर पर बाथरूम कर दिया. जिसके कारण सुबह सागर ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की, जिसके कारण बेटी की मौत ही गयी है.
जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
इधर घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी उलीडीह थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली है. सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने बताया है कि सौतेले पिता ने छह वर्षीय बेटी की हत्या की है. बिस्तर पर बेटी ने बाथरूम कर दिया था जिसके कारण सौतेले पिता सागर सिन्हा बेटी की लात-घूसे से मारकर उसकी हत्या कर फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.