घाटशिला: पूर्वी सिंहभूम पुलिस ने रविवार को अंतरराज्यीय लूटकांड गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों ने मिलकर डुमरिया थाना क्षेत्र के दामडी में बैंक कलेक्शन एजेंट से 51 हजार रुपए लूट सहित घाटशिला और चाईबासा में कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया था. सभी छह आरोपियों को मेडिकल जांच करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा. अपराधियों के पास से एक कार और पांच मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में मो बबलू उर्फ गुलजार, मो फिरोज उर्फ काना, विकास सिंह उर्फ सोनू, अब्दुल कयूम, अजय कुमार शर्मा (सभी जमशेदपुर निवासी) शामिल हैं. वहीं कलीम खान उर्फ सोनू खान उर्फ लादेन उर्फ आमिर उर्फ सौकत उर्फ सत्तू सरायकेला खरसावां का रहने वाला है. इन लोगों के खिलाफ मानगो थाना, जुगसलाई थाना, साकची थाना, घाटशिला थाना, चाईबासा, गोलमुरी, पश्चिमी सिंहभूम सदर थाना आदि थाने में केस दर्ज हैं.
ग्रामीण एसपी ने की थी विशेष टीम गठितः उक्त घटना के उद्भेदन, संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गए रुपए की बरामदगी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठित की गई थी. गठित टीम ने प्रोफेशनल तरीके से कांड का अनुसंधान करते हुए मानवीय आसूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस कांड का उद्भेदन कर लूट में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पहले करते थे रेकी, फिर देते थे लूट की वारदात को अंजामःगिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के आधार पर ज्ञात हुआ है कि पकड़े गए सभी अपराधियों का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है. इस गिरोह का मुख्य सरगना मोहम्मद गुलजार उर्फ बबलू और मोहम्मद फिरोज उर्फ काना फिरोज है. इस गिरोह के अन्य दो सदस्य अजय शर्मा और विकास सिंह का काम रेकी करने था. जिसके आधार पर गिरोह के अन्य अपराधियों द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर लूट की घटना की जाती थी.
अपराधियों ने मिलकर इन लूट की वारदातों को दिया था अंजामः आपराधियों ने मिलकर डुमरिया थाना क्षेत्र के डामडीह में बैंक कलेक्शन एजेंट से 51 हजार की लूट की थी. इसके अतिरिक्त घाटशिला थाना क्षेत्र के फुलपाल में बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से 78 हजार रुपए लूट, चाईबासा सदर थाना क्षेत्र के कॉलोनी के पास बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से करीब 53 हजार रुपए लूट, राजनगर थाना क्षेत्र के बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से करीब 68 हजार रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
25 वर्षों से लूट और डकैती कांड को दे रहे थे अंजामः गिरफ्तार अपराधी मोहम्मद बबलू उर्फ गुलजार पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में करीब 25 वर्षों से लूट, डकैती की घटना में सक्रिय रहा है और इसका अन्य कई गिरोहों के अपराधियों से संपर्क है. लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए इन अपराधियों के द्वारा बिहार राज्य के बेगूसराय, मुंगेर इत्यादि स्थानों से हथियार लाया जाता है. इसी क्रम में दिनांक 23 जून 2021 को मोहम्मद बबलू उर्फ गुलजार द्वारा अन्य अपराधियों के साथ मिलकर गिरिडीह जिला के बगोदर थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी पहन कर एक आभूषण व्यवसायी से 20 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें वर्तमान में जमानत पर मुक्त है.
ओडिशा से लौटने के क्रम में पुलिस ने दबोचाः अपराधियों के द्वारा स्वीकार किया गया है कि मोहम्मद बबलू उर्फ गुलजार अपने साथी अपराधी मोहम्मद फिरोज उर्फ काना फिरोज, विकास सिंह और अजय शर्मा के साथ ओडिशा राज्य के बॉम्बे चौकी के पास एक आभूषण व्यवसायी को लूटने के लिए रेकी करने गए थे और लौटने के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर एसआईटी टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए.
ये भी पढे़ं-Crime News Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में छह आरोपियों को किया गिरफ्तार
अपराधियों की गिरफ्तारी से अपराध पर लगेगा अंकुशः इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण एसपी ने बताया कि इन लोगों की गिरफ्तारी से निःसंदेह जमशेदपुर और आसपास के जिलान्तर्गत विभिन्न बैंकों के कलेक्शन एजेंट से लूट की अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा. एसआईटी में मुख्य रूप से मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, इंस्पेक्टर मनोज कुमार मल्लिक, डुमरिया थाना प्रभारी संजीवन उरांव, जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव झा, पोटका थाना प्रभारी मनोज टुडू, गुड़ाबांधा थाना प्रभारी परवेज आलम और पुलिस के जवान शामिल थे.