ETV Bharat / state

प्रेमी जोड़े को पकड़ने गए थे एसआई, छत से गिरने से गंभीर रूप से हुए घायल - case of exorcising a girl in Potka police station

जमशेदपुर में पोटका थाना के एसआई अब्दुल वाहिद छापेमारी के दौरान छत से गिर गए, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में उन्हें टीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया गया है.

si-seriously-injured-by-falling-from-roof-in-jamshedpur
एसआई घायल
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 7:43 PM IST

जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के एक घर में गुरुवार को छापेमारी करने गए एसआई अब्दुल वाहिद छत से गिर गए, जिसमें वो जख्मी हो गए. घटना के बाद उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद कोलकाता रेफर कर दिया. घायल एएसआई वहिद को इलाज के लिए जिला पुलिस एसोसिएशन ने तत्काल सहायता के तौर पर 5 हजार रुपये की सहयोग राशि दी है.

पुलिस एसोसिएशन ने दी मदद

एसोसिएशन के सचिव संतोष कुमार ने बताया कि चोट की गंभीरता को देखते हुए एसोसिएशन आगे की सहयोग राशि तय करेगा. उन्होंने बताया कि गंभीर चोट होने की स्थिति में इलाज के लिए पचास हजार रुपये तक की राशि दी जाती है, जरूरत पड़ी तो 45 हजार रुपये और दिए जा सकते हैं.

इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर: ब्लड दिलाने के नाम पर ठगी, पुलिस ने दो ठगों को किया गिरफ्तार

लड़की भगाने के एक मामले में छापेमारी

जानकारी के अनुसार पोटका थाना में लड़की भगाने का एक मामला दर्ज किया गया था. उस केस के आईओ अब्दुल वाहिद हैं. पुलिस को जानकारी मिली कि लड़का-लड़की दोनों मानगो में अपने एक संबंधी के यहां छुपकर रह रहा है, जिसके बाद अब्दुल वाहिद दलबल के साथ मानगो पहुंचे और छापेमारी की. घर का दरवाजा खोलवाने की कोशिश की गई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो वहिद ने पीछे के रास्ते से छत पर चढकर अंदर घुसने की कोशिश की. तभी प्रेमी ने छत से कूदकर भागने की कोशिश की. उसे पकड़ने की कोशिश के दौरान वाहिद छत से गिरकर जख्मी हो गए.

जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के एक घर में गुरुवार को छापेमारी करने गए एसआई अब्दुल वाहिद छत से गिर गए, जिसमें वो जख्मी हो गए. घटना के बाद उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद कोलकाता रेफर कर दिया. घायल एएसआई वहिद को इलाज के लिए जिला पुलिस एसोसिएशन ने तत्काल सहायता के तौर पर 5 हजार रुपये की सहयोग राशि दी है.

पुलिस एसोसिएशन ने दी मदद

एसोसिएशन के सचिव संतोष कुमार ने बताया कि चोट की गंभीरता को देखते हुए एसोसिएशन आगे की सहयोग राशि तय करेगा. उन्होंने बताया कि गंभीर चोट होने की स्थिति में इलाज के लिए पचास हजार रुपये तक की राशि दी जाती है, जरूरत पड़ी तो 45 हजार रुपये और दिए जा सकते हैं.

इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर: ब्लड दिलाने के नाम पर ठगी, पुलिस ने दो ठगों को किया गिरफ्तार

लड़की भगाने के एक मामले में छापेमारी

जानकारी के अनुसार पोटका थाना में लड़की भगाने का एक मामला दर्ज किया गया था. उस केस के आईओ अब्दुल वाहिद हैं. पुलिस को जानकारी मिली कि लड़का-लड़की दोनों मानगो में अपने एक संबंधी के यहां छुपकर रह रहा है, जिसके बाद अब्दुल वाहिद दलबल के साथ मानगो पहुंचे और छापेमारी की. घर का दरवाजा खोलवाने की कोशिश की गई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो वहिद ने पीछे के रास्ते से छत पर चढकर अंदर घुसने की कोशिश की. तभी प्रेमी ने छत से कूदकर भागने की कोशिश की. उसे पकड़ने की कोशिश के दौरान वाहिद छत से गिरकर जख्मी हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.