जमशेदपुरः शहर के सोनारी थाना क्षेत्र के रोड नंबर-5 में अपराधकर्मी सोनू उर्फ सियाल को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए स्थानीय एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
इसे भी पढ़ें- धनबाद के तालडांगा आवासीय कॉलोनी के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, हत्यारों ने दो गोली मारी
घटनास्थल से खोखा बरामद
सोनू उर्फ सियाल खुंटाडीह का रहने वाला है. मामले में सिटी एसपी ने बताया कि कालगलनगर से सोनू पैदल अपने किसी मित्र के घर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने हत्या की नीयत से उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली जैसे ही उस पर चली वह बचाव के लिए शहर के प्रख्यात बिल्डर और ईचागढ़ के विधायक सविता महतो के रिश्तेदार फनीभूषण महतो के आवास मे छिप गया. इस दौरान अपराधियों ने वहां भी गोली चलाई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया है.
रवि दास गैंग का सदस्य
सोनू उर्फ सियाल रवि दास गैंग से जुड़ा है. उसका विरोधी विकास उर्फ हेते है, जो फिलहाल जेल में बंद है. रवि दास और विकास का गैंग दोमुहानी एरिया में चलता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हमलावरों का पता लगाया जा रहा है. अब तक दोनों गैंग के कई लोग एक-दूसरे के हमले के शिकार हो चुके हैं.