ETV Bharat / state

भोजपुरिया क्रिकेट लीग के चौथे दिन हुए कई मुकाबले, आरआर 11-राही क्लब अगले दौर में पहुंचे - fourth day of Bhojpuria Cricket League

भोजपुरिया क्रिकेट लीग में बुधवार को रोमांचक मुकाबले खेले गए. इसमें अपने-अपने मुकाबले जीतकर आरआर 11, राही क्लब, अर्नब इलेवेंस और एसएस इंटरप्राइजेज की टीम अगले दौर में पहुंचीं.

thrill-in-out-stage-matches-of-bhojpuria-cricket-league
अर्नब एलेवेंस और एसएस इंटरप्राइजेज की टीमों ने जीते लीग मुकाबलें
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 8:39 PM IST

जमशेदपुर: भोजपुरिया क्रिकेट लीग के नॉक आउट चरण के मैचों में जबर्दस्त रोमांच देखने को मिल रहा है. बुधवार को निर्धारित आठ ओवरों के फार्मेट वाले टूर्नामेंट के मुकाबलों में खूब रन बरसे. वहीं दमदार टीम के बीच भिड़ंत में मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ. बुधवार को खेले गए मैच के बाद आरआर 11, राही क्लब, अर्नब इलेवेंस और एसएस इंटरप्राइजेज की टीम ने अगले दौर में प्रवेश किया.

ये भी पढ़ें- गुमला में पीएलएफआई का एक सदस्य गिरफ्तार, मौके से कई हथियार बरामद

खेला गया रोमांचक मुकाबला

भोजपुरिया क्रिकेट लीग के आयोजक अप्पू तिवारी ने बताया कि पहला मैच आरआर 11 और गोपाल 11 के बीच खेला गया. गोपाल 11 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरआर 11 ने 8 ओवर में 114 रन बनाए. जवाब में गोपाल 11 की टीम 8 ओवर में मात्र 83 रन ही बना सकी. दूसरा मैच राही क्लब और सिंबा 11 के बीच खेला गया. राही क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाए. जवाब में सिम्बा इलेवेंस की टीम 53 के स्कोर पर ढेर हो गई. तीसरा मैच मानगो 11 और अर्णव 11 के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मानगो 11 ने 8 ओवर में 123 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अर्णव 11 की टीम 8 ओवर में 123 रन बना सकी. हालांकि यह मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर से विजेता का फैसला हुआ. सुपर ओवर के मैच में अर्णव टीम ने एक ओवर में बिना विकेट खोए 28 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मानगो 11 की टीम ने आतिशी बल्लेबाजी की. लेकिन इस टीम को एक रन से पराजय स्वीकार करना पड़ा. बुधवार को खेले गए आखिरी मैच एसएस इंटरप्राइजेज और जीबीसी के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएस इंटरप्राइजेज ने 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 122 रन बनाया, जबकि जीबीसी की टीम निर्धारित ओवर में मात्र 87 रन ही बना सकी.

जमशेदपुर: भोजपुरिया क्रिकेट लीग के नॉक आउट चरण के मैचों में जबर्दस्त रोमांच देखने को मिल रहा है. बुधवार को निर्धारित आठ ओवरों के फार्मेट वाले टूर्नामेंट के मुकाबलों में खूब रन बरसे. वहीं दमदार टीम के बीच भिड़ंत में मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ. बुधवार को खेले गए मैच के बाद आरआर 11, राही क्लब, अर्नब इलेवेंस और एसएस इंटरप्राइजेज की टीम ने अगले दौर में प्रवेश किया.

ये भी पढ़ें- गुमला में पीएलएफआई का एक सदस्य गिरफ्तार, मौके से कई हथियार बरामद

खेला गया रोमांचक मुकाबला

भोजपुरिया क्रिकेट लीग के आयोजक अप्पू तिवारी ने बताया कि पहला मैच आरआर 11 और गोपाल 11 के बीच खेला गया. गोपाल 11 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरआर 11 ने 8 ओवर में 114 रन बनाए. जवाब में गोपाल 11 की टीम 8 ओवर में मात्र 83 रन ही बना सकी. दूसरा मैच राही क्लब और सिंबा 11 के बीच खेला गया. राही क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाए. जवाब में सिम्बा इलेवेंस की टीम 53 के स्कोर पर ढेर हो गई. तीसरा मैच मानगो 11 और अर्णव 11 के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मानगो 11 ने 8 ओवर में 123 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अर्णव 11 की टीम 8 ओवर में 123 रन बना सकी. हालांकि यह मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर से विजेता का फैसला हुआ. सुपर ओवर के मैच में अर्णव टीम ने एक ओवर में बिना विकेट खोए 28 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मानगो 11 की टीम ने आतिशी बल्लेबाजी की. लेकिन इस टीम को एक रन से पराजय स्वीकार करना पड़ा. बुधवार को खेले गए आखिरी मैच एसएस इंटरप्राइजेज और जीबीसी के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएस इंटरप्राइजेज ने 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 122 रन बनाया, जबकि जीबीसी की टीम निर्धारित ओवर में मात्र 87 रन ही बना सकी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.