जमशेदपुर: रेलवे सुरक्षा बल के चक्रधरपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त जमशेदपुर पहुंचे और टाटानगर स्टेशन में प्रवासी मजदूरों और छात्रों के आगमन के लिए किए गए तैयारियों का जायजा लिया. मंडल सुरक्षा आयुक्त ने बताया है कि प्रवासियों के आगमन के दौरान जो जवान ड्यूटी पर रहेंगे, उन्हें ड्यूटी के बाद मेडिकल जांच के लिए अलग से रखा जाएगा.
रेलवे सुरक्षा बल के चक्रधरपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त जमशेदपुर पहुंचे और टाटानगर आरपीएफ पोस्ट का निरक्षण कर टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी के अलावा आरपीएफ के जवान मौजूद रहे.
पढ़ें-क्वॉरेंनटाइन सेंटर में आराम कर रहे 500 कोरोना वॉरियर्स, 14 दिन बाद फिर मैदान में आएंगे नजर
चक्रधरपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह मंडल ने बताया है कि आगामी दिनों में प्रवासी मजदूरों और छात्रों का ट्रेन से टाटानगर आने की संभावना है. जिसके लिए तैयारी की गई है. प्रवासियों के आगमन के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. उनकी निगरानी में प्रवासियों को सुरक्षित बस तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया है कि प्रवासियों के आगमन के दौरान जो जवान डयूटी में रहेंगे उन्हें ड्यूटी पूरा होने के बाद ऐतिहात बरतते हुए मेडिकल जांच के लिए अलग से रखा जाएगा.