जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला अमर कुमार ने गुरुवार को बागोरिया पंचायत के केसरपुर के NH-33 पर बने अंतरराज्यीय चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एंट्री रजिस्टर की जांच की गई. निरीक्षण के उपरांत प्रतिनियुक्त कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में अंतरराज्यीय आगंतुकों को बिना जांच के जिले में प्रवेश नहीं करने दें. इसके अलावा सभी प्रवासियों के होम क्वॉरेंटाइन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रतिनियुक्त कर्मियों को दिए गए.
ये भी पढ़ें: जंगल से निकलकर गांव पहुंचे हिरण की मौत, इलाज में देरी के कारण निकली जान
इसके अलावा अलग-अलग राज्यों के चौबीस जिले से आने वालों को चिह्नित करके संस्थागत क्वॉरेंटाइन या होम क्वॉरेंटाइन करना है. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा चेक पोस्ट में प्रतिनियुक्त कर्मियों को मास्क का नियमित प्रयोग करने और अन्य सुरक्षात्मक उपकरणों की उपलब्धता और सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर की जांच की गई. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी को निर्देश दिया गया कि दूसरे राज्यों से जो भी व्यक्ति आएं उनकी एंट्री के पश्चात होम क्वॉरेंटाइन का नोटिस और आवश्यक सावधानियां बरतने के संबंध में जानकारी अवश्य दें.