जमशेदपुर: लाॅकडाउन के दौरान निजी स्कूल अभिभावकों से लगातार फिस मांग रहे हैं. यह मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. इस मामले को लेकर हर दिन कोई न कोई सामाजिक और राजनीतिक संगठन निजी स्कूल प्रबंधन का विरोध कर रहा है. अब विधायक सरयू राय ने भी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हल्ला बोला है. सरयू राय का संगठन भारतीय जनता मोर्चा ने इस मामले को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया है.
भारतीय जन मोर्चा के नेता सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का मानना है कि इस मामले पर एक ठोस निर्णय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सरकार, अभिभावक और स्कूल प्रबंधन की त्रिपक्षीय बैठक होनी चाहिए और निर्णय के अनुरूप ही कार्य होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन का समय सभी के लिए परेशानी का समय है.
इसे भी पढे़ं:- KGBV में खाद्य सामग्री सप्लाई करने वाले वेंडरों काे 9 महीने से नहीं हुआ भुगतान, किया प्रदर्शन
सरयू राय ने कहा कि इस वक्त अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को मिलकर एक ठोस निर्णय लेना चाहिए, ताकि दोनों के समस्याओं का हल हो सके. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को भी इस ओर पहल करना चाहिए, ताकि एक ठोस निर्णय हो सके. उन्होने कहा कि वे इस मामले को लेकर जल्द ही स्कूल प्रबंधन से मुलाकात कर समस्याओं का निदान करने का प्रयास करेंगे.