जमशेदपुरः एक बार फिर जमीन मालिकाना हक का जिन निकल गया हैं. इस बार ये जीन खाद्य आपूर्ति मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने निकाला है. मंत्री सरयू राय ने सरकार से मांग की है कि वैसे लोग जो 1995 के पहले से टाटास्टील के लीज की जमीन या सरकार की जमीन में घर बना कर रह रहे हैं. उन्हें उस जमीन का मालिकान हक दे देना चाहिए क्योंकि सरकार ने हाल में उस जमीन को लीज में देने का जो फैसला लिया था. उसमें लोगों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.
उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामलें पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए उस जमीन का मालिकाना हक देने पर विचार करे. सरयू राय जमशेदपुर मे अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मंत्री सरयू राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कई जगहों का दौरा किया. इस दौरान बातचीत में सभी लोग मालिकाना हक की बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि उन जमीन मालिकों को एक ठोस कानून बनाकर वर्तमान दर के हिसाब से जमीन को दे दिया जाए ताकि वे अपने हिसाब से उस जमीन का उपयोग कर सके.
ये भी पढ़ें- छेड़खानी मामले में छात्रों ने कॉलेज में की तालाबंदी, RU के अधिकारियों को बुलाने की मांग
सरयू राय ने कहा कि वे इस मामले को जल्द सरकार के पास रखेंगे. सरयू राय ने सरकार से इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेने का आग्रह किया है. जिससे लंबे समय से जमीन में बसे लोगों के लिए एक बार कानून बनाए जाए, सभी को जमीन का मालिकाना हक सौंप दिया जाए. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर शहर अनियमितता का शहर होते जा रहा है. इस कारण यहां के निकाय शहरी विकास कानून को भी लागू नहीं कर पा रही है.