ETV Bharat / state

अब सोन मंडप के बहाने सरयू राय ने साधा रघुवर दास पर निशाना, डीसी को पत्र लिखकर मांगी जानकारी - उपायुक्त को लिखा पत्र

विधायक सरयू राय ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर एक बार फिर से हमला बोला है. उन्होंने रघुवर दास के कार्यकाल में सूर्यमंदिर में बने सोन मंडप, यात्री निवास और बिरसा मुंडा प्रेक्षागृह के संचालनकर्ता पर सवाल उठाया है.

Saryu rai, सरयू राय
सोन मंडप
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 5:28 AM IST

जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर एक बार फिर से हमला बोला है. इस बार सरयू राय ने सीधे हमला न करके रघुवर दास के द्वारा बनाए गए सिदगोड़ा स्थित सूर्यमंदिर में बने सोन मंडप, यात्री निवास और बिरसा मुंडा प्रेक्षागृह के संचालनकर्ता पर सवाल उठाया है.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त को लिखा पत्र
विधायक सरयू राय ने बकायदा इसके जिले के उपायुक्त को पत्र लिखकर कर इनकी देखरेख करने वाली संस्था की जानकारी मांगी है. उन्होंने डीसी से पूछा है कि इन सभी की देखभाल कौन करता है और किन नियमावली के साथ उन्हें देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस बारे में जमशेदपुर के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने बताया है कि वे जब अपने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुछ लोगों ने हमसे सवाल उठाया कि सिदगोड़ा स्थित सूर्यमंदिर परिसर में बने सोन मंडप,यात्री निवास और बिरसा मुंडा टाउन हॉल का संचालन कैसे होता है.

ये भी पढ़ें- पत्थलगड़ी या काला कानून! जानिए कैसे हुई झारखंड में इसकी शुरूआत

नियमसंगत देखरेख न होने पर रद्द करने की मांग
इस सबंध किसी ने बताया कि इसके अध्यक्ष डीडीसी होते हैं जब उनसे जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है कि मैं वहां का अध्यक्ष हूं. राय ने कहा कि इसके लिए जिले के उपायुक्त से भी मैंने जानकारी मांगी है. अगर नियमसंगत इसकी देखरेख नहीं की जा रही है तो इसे रद्द किया जाए और नए सिरे से इस कार्य को किया जाए.

जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर एक बार फिर से हमला बोला है. इस बार सरयू राय ने सीधे हमला न करके रघुवर दास के द्वारा बनाए गए सिदगोड़ा स्थित सूर्यमंदिर में बने सोन मंडप, यात्री निवास और बिरसा मुंडा प्रेक्षागृह के संचालनकर्ता पर सवाल उठाया है.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त को लिखा पत्र
विधायक सरयू राय ने बकायदा इसके जिले के उपायुक्त को पत्र लिखकर कर इनकी देखरेख करने वाली संस्था की जानकारी मांगी है. उन्होंने डीसी से पूछा है कि इन सभी की देखभाल कौन करता है और किन नियमावली के साथ उन्हें देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस बारे में जमशेदपुर के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने बताया है कि वे जब अपने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुछ लोगों ने हमसे सवाल उठाया कि सिदगोड़ा स्थित सूर्यमंदिर परिसर में बने सोन मंडप,यात्री निवास और बिरसा मुंडा टाउन हॉल का संचालन कैसे होता है.

ये भी पढ़ें- पत्थलगड़ी या काला कानून! जानिए कैसे हुई झारखंड में इसकी शुरूआत

नियमसंगत देखरेख न होने पर रद्द करने की मांग
इस सबंध किसी ने बताया कि इसके अध्यक्ष डीडीसी होते हैं जब उनसे जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है कि मैं वहां का अध्यक्ष हूं. राय ने कहा कि इसके लिए जिले के उपायुक्त से भी मैंने जानकारी मांगी है. अगर नियमसंगत इसकी देखरेख नहीं की जा रही है तो इसे रद्द किया जाए और नए सिरे से इस कार्य को किया जाए.

Intro:जमशेदपुर ।एक बार जमशेदपुर (पूर्वी) के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर हमला बोला है।इस बार सरयू राय ने सीधे हमला न करके रघुवर दास के द्वारा बनाए हुए सिदगोङा स्थित सुर्यमंदिर में बने सोन मंडप,यात्री निवास और बिरसामुण्डा प्रेक्षागृह के संचालन कर्ता पर सवाल उठाया हैं ।उन्होने बकायदा इसके जिले के उपायुक्त को पत्र लिखकर कर इनकी देखरेख करने वाली संस्था की जानकारी मांगी हैं । उन्होने डी सी से पुछा है कि इन सभी का देखभाल कोन करता है और किन नियमावली के साथ उन्हे देखने की जिम्मेदारी सौपी गई हैं ।



Body:इस सबंध मे जमशेदपुर के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने बताया है कि वे जब अपने विधानसभा के भ्रमण के क्रम में कुछ लोगो ने हमे से सवाल उठाया कि सिदगोङा के सुर्य मंदिर परिसर में बने सोनमंडप ,यात्री निवास और बिरसामुण्डा टाउन हाल है उनका संचालन कैसे होता हैं ।इस सबंध किसी ने बताया कि इसके अध्यक्ष डी डी सी होते है जब उनसे जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है कि मै वहा का अध्यक्ष हूँ ।श्री राय ने कहा कि इसके लिए जिले के उपायुक्त से भी मैने जान कारी मांगी हैं ।अगर नियमसंगत इसकी देखरेख नही की जा रही है तो इसे रद्द किया जाए और नए सिरे से इस कार्य को किया जाए।
बाईट - सरयू राय, निर्दलीय विधायक,जमशेदपुर (पूर्वी)


Conclusion:gh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.