जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने मारवाड़ी युवा मंच के तीन कार्यकर्ताओं को प्लेटलेट दान करने को लेकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने उनके बेहतर भविष्य की भी कामना की है. इस सबंध में विधायक सरयू राय ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच के लिपू शर्मा, ओम अग्रवाल और अमित खंडेलवाल काफी समय से समाज के लिए रक्तदान करते आ रहे हैं. लेकिन जरूरत पड़ने पर प्लेटलेट भी लोगों को दान करने में यह लोग पीछे नहीं हटते हैं, जिसमें लिपू शर्मा ने 35 बार और अमित खंडेलवाल ने 25 बार प्लेटलेट दान किया है.
इन दोनों ने प्लेटलेट दान करके कई लोगों की जिंदगी बचाई है, इनका कार्य निश्चय ही काफी सराहनीय है. इसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. उन्होंने कहा कि इन युवाओं से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए. बता दें, लॉकडाउन के दौरान ब्लड बैंकों में डोनर नहीं आने पर स्टॉक पर प्रभाव पड़ा था. उस मुश्किल समय पर जागरूक युवा, नागरिक व संस्थाएं लगातार संपर्क कर ब्लड डोनेट कर रहे थे, जिससे ब्लड की कमी नहीं हुई.
पढ़ें:दुनियाभर में 4.96 लाख से ज्यादा मौतें, जानें वैश्विक आंकड़े
रक्तदान के फायदे
अगर आप एक बार रक्तदान करते हैं तो चार लोगों को नई जिंदगी देते हैं. एक यूनिट रक्त में चार कंपोनेंट (प्लेटलेट्स, पीआरबीसी, फ्रेश फ्रोजेन प्लाज्मा, क्रायो प्रेसीपीटर) तैयार किए जाते हैं. रक्तदान के बाद ब्लड बैंक में अत्याधुनिक मशीनों से कई बीमारियों की निशुल्क स्क्रीनिंग भी कर ली जाती है.
इनके काम आता है रक्त
- प्रसव के दौरान मां के लिए
- नवजात का रक्त बदलने के लिए
- दुर्घटना में घायलों के लिए
- हृदय रोग और अंग प्रत्यारोपण में
- थैलेसीमिया, हीमोफीलिया और कैंसर में
रक्तदान के बाद बरतें सावधानी
- 24 घंटे धूम्रपान, तंबाकू, शराब से दूरी
- 24 घंटे भारी वजन बिल्कुल न उठाएं
- दो घंटे साइकिल व बाइक न चलाएं
- 4-5 लीटर ज्यादा पानी पिएं
- तीन घंटे तक धूप में न निकलें
- पौष्टिक आहार लें, खाली पेट न घूमें