जमशेदपुर: परसुडीह और बर्मामाइंस थाना क्षेत्र (Burmaine Police Station Area) में 24 घंटों के अंदर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी कर मास्टरमाइंड डकैत बाबू पिल्ले के साथ शामिल अमित सिंह और लूट के जेवर खरीदने वाले सोनार समरेश पाल को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- रांची में मास्टर साहब को उचक्कों ने बनाया शिकार, बाइक की डिक्की तोड़ ले उड़े रुपये
डकैत के पास से सामान बरामद
डकैत के पास से काफी सामान बरामद हुआ है. सोने-चांदी के गहने, गलाया हुआ सोना, 5 लाख 78 हजार कैश, एक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस मिले हैं. वारदात में शामिल दो अपराधी अभी फरार हैं, इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पुलिस बनकर करते थे डकैती
28 जुलाई की रात बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी में रेलकर्मी को बंधक बनाकर पिस्टल के बल पर डकैती की गई थी. जिसमें चार लाख रुपए के गहने और 2 हजार रुपए कैश लेकर डकैत फरार हो गए. 29 जुलाई की रात परसुडीह थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी में एक कारोबारी के घर डकैती हुई थी, जिसमें सोने-चांदी के गहने और 4 हजार रुपये की डकैती हुई.
मामले का खुलासा करते हुए जिला के एसएसपी डॉ. एम तमिल वानन ने बताया कि बर्मामाइंस क्षेत्र का रहने वाला बाबू पिल्ले पुलिस अफसर बनकर अपने साथियों के साथ घर में जाता था और पिस्टल के बल पर डैकिती की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस को सूचना मिली थी कि परसुडीह आलू गोदाम के पास कोई संदिग्ध व्यक्ति है. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और बाबू पिल्ले समेत उसके साथी अमित सिंह को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें- शराब की दुकान में छत तोड़कर घूसे चोर, भगवान के सामने जोड़े हाथ और फिर...
अपराधियों के पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ में पता चला कि बाबू पिल्ले पुलिस अफसर बनकर घटना को अंजाम देता था और डकैती किए गए जेवर एक सोनार को बेचा करता है. एसएसपी ने बताया कि वारदात में शामिल दो और लोग अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और बाकी के गहनों के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.