ETV Bharat / state

Road Accident in East Singhbhum: ट्रेलर ने बैलों के झुंड को रौंदा, सात मवेशियों की मौत

पूर्वी सिंहभूम में सड़क दुर्घटना हुई है. झारखंड ओडिशा सीमा पर एक ट्रेलर ने बैलों के झुंड को रौंद दिया, इस हादसे में सात मवेशियों की मौत हो गई. ये घटना ओडिशा के झारपोखरिया थाना क्षेत्र की है.

Jharkhand Odisha Border
पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा से सटे झारखंड-ओडिशा सीमा
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 12:24 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा से सटे झारखंड-ओडिशा सीमा पर सड़क दुर्घटना हुई है. यहां एनएच 49 के जामशोला पुल पर शनिवार सुबह अनियंत्रित ट्रेलर ने बैलों की झुंड को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में सात बैलों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों के प्रयास से पशु चिकित्सालय ले जाया गया है.

ये भी पढ़ें: Giridih Road Accident: बगोदार में अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल

ट्रेलर चालक और मालिक मौके से फरार: हालांकि इस दौरान बैलों को ले जा रहा उसका मालिक और चालक वहां से भाग गया. ये घटना ओडिशा के झारपोखरिया थाना क्षेत्र की है. वहीं पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार इन बैलों को पशु तस्करों द्वारा ओडिशा से जामशोला पुलिया पार करते हुए झारखंड से होते हुए पश्चिम बंगाल के फेको हाट ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में पुल पर झारखंड से ओड़िशा की ओर जा रही ट्रेलर (NL 01 AD 5415) ने बैलों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में सात बैलों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और कई मवेशी घायल हो गए.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, आवागमन ठप: वहीं इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण पशु तस्करी को रोकने की मांग करने लगे. सूचना मिलने के बाद बहरागोड़ा थाना प्रभारी सनत कुमार तिवारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से बात कर जाम कर हटाया. बता दें कि जमशेदपुर के रास्ते से पशु तस्करी की घटनाएं पूर्व में भी सामने आती रही है.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा से सटे झारखंड-ओडिशा सीमा पर सड़क दुर्घटना हुई है. यहां एनएच 49 के जामशोला पुल पर शनिवार सुबह अनियंत्रित ट्रेलर ने बैलों की झुंड को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में सात बैलों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों के प्रयास से पशु चिकित्सालय ले जाया गया है.

ये भी पढ़ें: Giridih Road Accident: बगोदार में अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल

ट्रेलर चालक और मालिक मौके से फरार: हालांकि इस दौरान बैलों को ले जा रहा उसका मालिक और चालक वहां से भाग गया. ये घटना ओडिशा के झारपोखरिया थाना क्षेत्र की है. वहीं पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार इन बैलों को पशु तस्करों द्वारा ओडिशा से जामशोला पुलिया पार करते हुए झारखंड से होते हुए पश्चिम बंगाल के फेको हाट ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में पुल पर झारखंड से ओड़िशा की ओर जा रही ट्रेलर (NL 01 AD 5415) ने बैलों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में सात बैलों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और कई मवेशी घायल हो गए.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, आवागमन ठप: वहीं इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण पशु तस्करी को रोकने की मांग करने लगे. सूचना मिलने के बाद बहरागोड़ा थाना प्रभारी सनत कुमार तिवारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से बात कर जाम कर हटाया. बता दें कि जमशेदपुर के रास्ते से पशु तस्करी की घटनाएं पूर्व में भी सामने आती रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.