ETV Bharat / state

महंगाई की डबल मार: तेजी से बढ़ रही घरेलू सिलेंडर की कीमत, सब्सिडी में भी कटौती कर रही सरकार - जमशेदपुर में महंगाई का असर

एक तरफ तेजी से बढ़ती गैस सिलेंडर की कीमतों की वजह से आम जनता त्राहिमाम कर रही है वहीं, सरकार की तरफ से सब्सिडी में भी लगातार कटौती की जा रही है. एक फरवरी 2020 को सिडेंलर की कीमत 776 रुपए थी और इसमें सरकार की तरफ से 200 रुपए सब्सिडी मिलता था. अब सिलेंडर की कीमत 859 रुपए पहुंच गई है लेकिन सब्सिडी मात्र 31 रुपए मिल रही है.

rise-in-price-of-lpg-has-affected-people-in-jamshedpur
रसोई गैस
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 8:03 AM IST

Updated : Mar 10, 2021, 3:41 PM IST

जमशेदपुर: देश में तेजी से बढ़ती महंगाई का सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है. इस बढ़ती महंगाई का ही असर है कि हर घर में जायके का स्वाद फीका पड़ता जा रहा है. घरेलू सिलेंडर की बढ़ती कीमतों ने सारी कसर निकाल दी है. एक तरफ तेजी से बढ़ रही घरेलू सिलेंडर की कीमत से लोग परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार लगातार सब्सिडी कम करती जा रही है. जनता पर महंगाई की डबल मार पड़ रही है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

2014 में जहां 14 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमत 440 रुपए थी वहीं अब इसकी कीमत बढ़कर 859 रुपए हो गई है. मतलब 6 साल में गैस की कीमत दोगुनी हो गई. सब्सिडी अब घटकर महज 31 रुपए हो गई है. यानि गैस का लगभग पूरा आपको ही देना है. आम जनता महंगाई से त्राहिमाम कर रही है. उज्ज्वला योजना के तहत जिन लाभुकों को गैस सिलेंडर मिले उन्हें खासा दिक्कत हो रही है. क्योंकि वे लोग पहले लकड़ी पर खाना बनाते थे. अब लकड़ी काटने पर रोक लग गई है.

यह भी पढ़ें: पलामू में एक ऐसा स्कूल जहां क्लासरूम में दी जाती है बलि, डरकर भाग जाते हैं बच्चे

rise in price of LPG has affected kitchen of people in Jamshedpur
जनता पर महंगाई की डबल मार

सिलेंडर की कीमत बढ़ी, सब्सिडी भी कम करती गई सरकार

पिछले एक साल की अगर बात करें तो एक फरवरी 2020 को सिडेंलर की कीमत 776 रुपए थी और इसमें सरकार की तरफ से 200 रुपए सब्सिडी मिलता था. एक दिसंबर 2020 को गैस की कीमत घटकर 651 रुपए हो गई और सब्सिडी घटकर 37 रुपए हो गया. कीमत तो 125 रुपए घटी लेकिन सब्सिडी 163 रुपए कम हो गई. इसके बाद सिलेंडर की कीमत में तेजी से इजाफा हुआ. दो जनवरी को 751, चार फरवरी को 776, 15 फरवरी को 826 और मार्च में यह 859 रुपए पहुंच गया है. लेकिन, अब सब्सिडी मात्र 31 रुपए मिल रही है. एक तरफ सिलेंडर की कीमत बढ़ी वहीं सब्सिडी कम होने के साथ जनता पर दोहरी मार पड़ी है.

rise in price of LPG has affected kitchen of people in Jamshedpur
सब्सिडी में कटौती

दाल-भात-चोखा से हो रहा गुजारा

आम जनता भी बढ़ती महंगाई के लिए सरकार पर सीधा आरोप लगा रही है. खाना बनाने वाली महिलाएं गैस की कीमत बढ़ने से परेशानी में है. महिलाओं का कहना है कि महंगाई के कारण खाने में कम आइटम बना रही हैं. दाल-भात-चोखा खाकर ही जीवन गुजर रहा है. महिलाएं खाना बनाने के लिए गैस का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन कीमत का भुगतान घर मालिक को करना पड़ता है. जिसकी वजह से उनकी जेब पर बुरा असर पड़ा है. गैस उपभोक्ता का कहना है कि कुछ वर्षों में गैस की कीमत दोगुना बढ़ गई है, ऐसे में घर चलाना मुश्किल हो रहा है, जबकि सब्सिडी भी कम हो गया है. उनका कहा है कि महंगाई से घर मे विवाद भी हो जाता है.

rise in price of LPG has affected kitchen of people in Jamshedpur
बढ़ती कीमत का बोझ

गैस का विकल्प ढूंढ रहे लोग

खाना पकाने के लिए गैस का विकल्प आम जनता अब ढूंढ रही है. कई घरों में इंडक्शन पर खाना पक रहा है. उसमें भी परेशानी है क्योंकि बिजली बिल ज्यादा आएगा. ऐसे में आम जनता महंगाई के बीच पिस रही है. अब उन्हें सरकार से उम्मीद है कि जल्द ही महंगाई पर लगाम लगे और गैस की कीमत कम हो जिससे खाना पकाने में कोई परेशानी ना हो.

जमशेदपुर: देश में तेजी से बढ़ती महंगाई का सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है. इस बढ़ती महंगाई का ही असर है कि हर घर में जायके का स्वाद फीका पड़ता जा रहा है. घरेलू सिलेंडर की बढ़ती कीमतों ने सारी कसर निकाल दी है. एक तरफ तेजी से बढ़ रही घरेलू सिलेंडर की कीमत से लोग परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार लगातार सब्सिडी कम करती जा रही है. जनता पर महंगाई की डबल मार पड़ रही है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

2014 में जहां 14 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमत 440 रुपए थी वहीं अब इसकी कीमत बढ़कर 859 रुपए हो गई है. मतलब 6 साल में गैस की कीमत दोगुनी हो गई. सब्सिडी अब घटकर महज 31 रुपए हो गई है. यानि गैस का लगभग पूरा आपको ही देना है. आम जनता महंगाई से त्राहिमाम कर रही है. उज्ज्वला योजना के तहत जिन लाभुकों को गैस सिलेंडर मिले उन्हें खासा दिक्कत हो रही है. क्योंकि वे लोग पहले लकड़ी पर खाना बनाते थे. अब लकड़ी काटने पर रोक लग गई है.

यह भी पढ़ें: पलामू में एक ऐसा स्कूल जहां क्लासरूम में दी जाती है बलि, डरकर भाग जाते हैं बच्चे

rise in price of LPG has affected kitchen of people in Jamshedpur
जनता पर महंगाई की डबल मार

सिलेंडर की कीमत बढ़ी, सब्सिडी भी कम करती गई सरकार

पिछले एक साल की अगर बात करें तो एक फरवरी 2020 को सिडेंलर की कीमत 776 रुपए थी और इसमें सरकार की तरफ से 200 रुपए सब्सिडी मिलता था. एक दिसंबर 2020 को गैस की कीमत घटकर 651 रुपए हो गई और सब्सिडी घटकर 37 रुपए हो गया. कीमत तो 125 रुपए घटी लेकिन सब्सिडी 163 रुपए कम हो गई. इसके बाद सिलेंडर की कीमत में तेजी से इजाफा हुआ. दो जनवरी को 751, चार फरवरी को 776, 15 फरवरी को 826 और मार्च में यह 859 रुपए पहुंच गया है. लेकिन, अब सब्सिडी मात्र 31 रुपए मिल रही है. एक तरफ सिलेंडर की कीमत बढ़ी वहीं सब्सिडी कम होने के साथ जनता पर दोहरी मार पड़ी है.

rise in price of LPG has affected kitchen of people in Jamshedpur
सब्सिडी में कटौती

दाल-भात-चोखा से हो रहा गुजारा

आम जनता भी बढ़ती महंगाई के लिए सरकार पर सीधा आरोप लगा रही है. खाना बनाने वाली महिलाएं गैस की कीमत बढ़ने से परेशानी में है. महिलाओं का कहना है कि महंगाई के कारण खाने में कम आइटम बना रही हैं. दाल-भात-चोखा खाकर ही जीवन गुजर रहा है. महिलाएं खाना बनाने के लिए गैस का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन कीमत का भुगतान घर मालिक को करना पड़ता है. जिसकी वजह से उनकी जेब पर बुरा असर पड़ा है. गैस उपभोक्ता का कहना है कि कुछ वर्षों में गैस की कीमत दोगुना बढ़ गई है, ऐसे में घर चलाना मुश्किल हो रहा है, जबकि सब्सिडी भी कम हो गया है. उनका कहा है कि महंगाई से घर मे विवाद भी हो जाता है.

rise in price of LPG has affected kitchen of people in Jamshedpur
बढ़ती कीमत का बोझ

गैस का विकल्प ढूंढ रहे लोग

खाना पकाने के लिए गैस का विकल्प आम जनता अब ढूंढ रही है. कई घरों में इंडक्शन पर खाना पक रहा है. उसमें भी परेशानी है क्योंकि बिजली बिल ज्यादा आएगा. ऐसे में आम जनता महंगाई के बीच पिस रही है. अब उन्हें सरकार से उम्मीद है कि जल्द ही महंगाई पर लगाम लगे और गैस की कीमत कम हो जिससे खाना पकाने में कोई परेशानी ना हो.

Last Updated : Mar 10, 2021, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.