जमशेदपुरः जिला सभागार में उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, इंदिरा आवास, भीमराव अंबेडकर आवास, एसबीएम ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े. समीक्षा के क्रम में दीदी बाड़ी योजना में लक्ष्य के अनुरूप प्रखंड वार सूची उपलब्ध नहीं कराने पर जेएसएलपीएस डीपीएम को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया तथा दीदी बाड़ी में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण बीपीओ चाकुलिया, जमशेदपुर, पटमदा के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया.
साथ ही 18 दिसंबर 2020 तक दीदी बाड़ी, सोक पीट, टीसीबी, आंगनबाड़ी सेंटर निर्माण, वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान समतलीकरण, नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना, कुआं/डोभा निर्माण आदि योजना की प्रगति हेतु 18 दिसंबर तक का लक्ष्य निर्धारित करते हुए पूर्ण करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया.
मनरेगा के अंतर्गत महिलाओं की भागीदारी 60% करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया साथ ही ससमय मजदूरी भुगतान करने का भी निर्देश दिया गया. रिजेक्ट ट्रांजेक्शन को पुनः एफपीओ करने का निदेश देते हुए कहा गया कि 15 दिसंबर तक यह कार्य पूर्ण करें. मनरेगा फेज वन योजना को 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया तथा फेज दो में तेजी लाते हुए 98% तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश 31 दिसंबर तक करने का निर्देश दिया गया, सोशल ऑडिट का एटीआर 1 सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया गया.
प्रधानमंत्री आवास योजना में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले बीडीओ बहरागोड़ा एवं प्रखंड समन्वयक को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया साथ ही सभी स्वीकृत आवास के लाभुकों को फर्स्ट इंस्टॉलमेंट निर्गत करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ मुसाबनी को भूमिहीन लाभुकों को जल्द से जल्द सरकारी भूमि उपलब्ध कराने, बंदोबस्ती के तहत दिया गया . भीमराव अंबेडकर आवास योजना के समीक्षा के क्रम में धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत कुल 50 लंबित आवासों को एक माह में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया .
यह भी पढ़ेंः रांची: किसान सम्मान समारोह में शामिल हुए कृषि मंत्री, कहा- किसानों को लाभ नहीं दिला सका तो नहीं दिखाउंगा मुंह
बाबासाहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश उपायुक्त ने दिए. साथ ही लंबित इंदिरा आवास जिसमें बहरागोड़ा में 175, बोड़ाम में 123, घाटशिला 103, मुसाबनी 195 पोटका 205 पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए 31 दिसंबर तक 70% उक्त कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी बीडीओ, सभी बीसी एवं सभी बीपीओ को मुख्यालय में ही रहने का निर्देश दिया साथ ही यह भी निर्देश दिया कि ऑफिशियल प्रधानमंत्री एवं मनरेगा व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा रात 10:00 बजे सभी अपना अपना लाइव लोकेशन देना सुनिश्चित करेंगे. उपायुक्त द्वारा बीडीओ, ए.ई, जे.ई, प्रखंड समन्वयक एव सोशल मोबलाईजर के साथ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) अन्तर्गत प्रखण्डवार BLS, LOB एवं NOLB (No one left behind) के लम्बित उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा NOLB अन्तर्गत शौचालय निर्माण कार्यों से संबंधित समीक्षा की गयी.
उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लम्बित उपयोगिता प्रमाण पत्र का भौतिक सत्यापन कराते हुए दिनांक 20.12.2020 तक समर्पित करने का निर्देश दिया गया I उपायुक्त द्वारा 15 वें वित्त अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों में योजनाओं का क्रियान्वयन प्रारंभ करने एवं राशि खर्च करने का निर्देश सभी प्रखण्ड विकास पदाधकारी को दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, निदेशक डीआरडीए सौरभ कुमार सिन्हा, कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल जमशेदपुर/आदित्यपुर एवं जिला समन्वयक SBM(G) तथा सम्बन्धित विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.