ETV Bharat / state

अंडर 17 टाटा फुटबॉल अकादमी ट्रायल्स के लिए रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन, देशभर के 2700 से अधिक खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 9:00 PM IST

अंडर 17 टाटा फुटबॉल अकादमी टीम के लिए रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन हुआ है. फुटबॉल में करियर बनाने की चाह रखने वाले खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. अब एक फरवरी से आठ फरवरी के बीच जमशेदपुर के टीएफए फुटबॉल ग्राउंड में इन खिलाड़ियों का ट्रायल्स होगा. जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. कितने खिलाड़ियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन जानने के पढ़ें पूरी खबर.

TFA Trials In Jamshedpur
Coach Selecting Players In Trials

जमशेदपुर: जमशेदपुर एफसी ने हाल ही में अपनी अंडर 17 टाटा फुटबॉल अकादमी टीम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू की थी, जिसे शानदार सफलता मिली है. इसके लिए एफसी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी थी. जिसमें पूरे भारत से 2713 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों थी इस कारण खिलाड़ियों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. जानकारी के अनुसार एक जनवरी 2006 और 31 दिसंबर 2007 के बीच जन्म लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन खुले थे. एज वेरिफिकेशन की प्रक्रिया और दस्तावेज की जांच के बाद खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया गया.

ये भी पढे़ं-फुटबॉल में बनाना चाहते हैं करियर और देश के लिए खेलने का है सपना तो टीएफए दे रही है मौका, ट्रायल की तारीखों के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

जमशेदपुर एफसी के सीईओ ने खिलाड़ियों को ट्रायल्स के लिए दी शुभकामनाएंः इस संबंध में जमशेदपुर एफसी के सीईओ मुकुल चौधरी ने कहा कि टीएफए ने फुटबॉलरों की अगली पीढ़ी के प्रशिक्षण में गुणवत्ता के लिए लगातार स्टैंडर्ड निर्धारित किए हैं और यह अंडर 17 ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन की संख्या से जाहिर है. उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने टीएफए में ट्रायल्स के लिए खुद का रजिस्ट्रेशन कराया है और फरवरी में होने वाले ओपन ट्रायल्स के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी.

ट्रायल्स एक फरवरी से आठ फरवरी के बीच जमशेदपुर में होगाः ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कुल संख्या 2,613 थी और यह नवंबर 2022 में U15 ओपन ट्रायल के लिए रिकॉर्ड किए गए 1,735 रजिस्ट्रेशन के बाद TFA में ओपन ट्रायल के लिए दर्ज किए गए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सबसे अधिक संख्या थी. ट्रायल्स एक फरवरी से आठ फरवरी 2023 के बीच जमशेदपुर के टीएफए फुटबॉल ग्राउंड में होंगे. ये ट्रायल्स नि:शुल्क होंगे और पूरे भारत में सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए खुले रहेंगे. जिस खिलाड़ी को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, ट्रायल्स के बाद उम्मीदवार को फोन और ईमेल के माध्यम से एक सूचना दी जाएगी और अगर वह चुना जाता है तो क्लब के साथ प्रशिक्षण के लिए उसे पूरे चार साल की स्कॉलरशिप मिलेगी.

जमशेदपुर: जमशेदपुर एफसी ने हाल ही में अपनी अंडर 17 टाटा फुटबॉल अकादमी टीम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू की थी, जिसे शानदार सफलता मिली है. इसके लिए एफसी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी थी. जिसमें पूरे भारत से 2713 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों थी इस कारण खिलाड़ियों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. जानकारी के अनुसार एक जनवरी 2006 और 31 दिसंबर 2007 के बीच जन्म लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन खुले थे. एज वेरिफिकेशन की प्रक्रिया और दस्तावेज की जांच के बाद खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया गया.

ये भी पढे़ं-फुटबॉल में बनाना चाहते हैं करियर और देश के लिए खेलने का है सपना तो टीएफए दे रही है मौका, ट्रायल की तारीखों के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

जमशेदपुर एफसी के सीईओ ने खिलाड़ियों को ट्रायल्स के लिए दी शुभकामनाएंः इस संबंध में जमशेदपुर एफसी के सीईओ मुकुल चौधरी ने कहा कि टीएफए ने फुटबॉलरों की अगली पीढ़ी के प्रशिक्षण में गुणवत्ता के लिए लगातार स्टैंडर्ड निर्धारित किए हैं और यह अंडर 17 ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन की संख्या से जाहिर है. उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने टीएफए में ट्रायल्स के लिए खुद का रजिस्ट्रेशन कराया है और फरवरी में होने वाले ओपन ट्रायल्स के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी.

ट्रायल्स एक फरवरी से आठ फरवरी के बीच जमशेदपुर में होगाः ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कुल संख्या 2,613 थी और यह नवंबर 2022 में U15 ओपन ट्रायल के लिए रिकॉर्ड किए गए 1,735 रजिस्ट्रेशन के बाद TFA में ओपन ट्रायल के लिए दर्ज किए गए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सबसे अधिक संख्या थी. ट्रायल्स एक फरवरी से आठ फरवरी 2023 के बीच जमशेदपुर के टीएफए फुटबॉल ग्राउंड में होंगे. ये ट्रायल्स नि:शुल्क होंगे और पूरे भारत में सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए खुले रहेंगे. जिस खिलाड़ी को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, ट्रायल्स के बाद उम्मीदवार को फोन और ईमेल के माध्यम से एक सूचना दी जाएगी और अगर वह चुना जाता है तो क्लब के साथ प्रशिक्षण के लिए उसे पूरे चार साल की स्कॉलरशिप मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.