घाटशिला: पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला प्रखंड की आसना पंचायत के शिरीषबोनी गांव में शुक्रवार को सामाजिक संस्था आरडीए की ओर से सैनिटाइजर, मास्क और बीज वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि घाटशिला विधायक रामदास सोरेन शामिल हुए. समारोह का उद्घाटन विधायक सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान 350 बच्चों को मास्क वितरित किया गया.
ग्रामीण क्षेत्र में संस्था सराहनीय कार्य कर रही
समारोह में विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में यह संस्था सराहनीय कार्य कर रही है. समाजिक संस्था को इस तरह के कार्यों में बढ़चढ़ कर आगे आना चाहिए, ताकि ग्रामीण और किसानों को लाभ मिल सके. साथ ही विधायक ने कहा कि किसान बीज प्राप्त कर खेती कर आत्मनिर्भर बनें.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः समाजसेवी ने ऑटो चालकों को राशन वितरित किया, सोशल डिस्टेंस पालन करने का किया आवाह्नन
8 प्रकार की सब्जियों के बीज वितरित
इस मौके पर विधायक ने 30 महिला समूह को 8 प्रकार की सब्जियों के बीज, सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया. वहीं छोटे-छोटे 350 बच्चों को भी मास्क का वितरण किया और सरकारी नियमों का पालन करने की बात कही गई. इस अवसर पर मुखिया महारानी मुर्मू, सुजय भट्टाचार्ज, कंचन कर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला संगठन सचिव जगदीश भगत, कालीपद गोराई, दामपड़ा अध्यक्ष भरत मुर्मू, अनंतराम, विक्रम बेसरा समेत अन्य लोग उपस्थित थे