जमशेदपुर: शहर में आए चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए किए जा रहे कार्य योजना की जानकारी दी है. डीआरएम ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गृह क्षेत्र का रायरंगपुर रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट लुक (Rairangpur railway station will be in airport look) में बनेगा. 130 किमी स्पीड से चलने वाली ट्रेन जल्द ही 160 की स्पीड से दौड़ेगी.
यह भी पढे़ंः टाटानगर-चक्रधरपुर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू, सांसद ने दिखाई हरी झंडी
रेलवे की नई योजनाएं: चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय साहू रविवार की देर शाम टाटानगर स्टेशन पहुंचे और सेकेंड इंट्री गेट का निरीक्षण किया. इस दौरान सीनियर डीसीएम मनीष पाठक के अलावा टाटानगर रेल के एरिया मैनेजर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. डीआरएम ने स्टेशन के सफाई कर्मियों को सम्मानित कर स्टेशन को नंबर 1 की श्रेणी में आने के लिए बधाई दी है. डीआरएम ने चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत रेलवे की नई योजनाओं (Railways New Schemes in Jamshedpur) के अलावा यात्रियों को दी जाने वाली नई सुविधाओं की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मंडल के अंतर्गत सभी रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर आरओबी या अंडर पास सड़क बनाई जा रही है.
नई लोडिंग शेड बनेगी: उन्होंने बताया कि वर्तमान में 130 किमी स्पीड से ट्रेन चल रही है, अब 160 किमी स्पीड से ट्रेन चलाने के लिए कार्य किया जा रहा है. 5 माह के अंदर यह कार्य पूरा हो जाएगा. लोडिंग की दिशा में बेहतर सुविधा देने के लिए टाटानगर और हल्दीपोखर स्टेशन के बीच स्वर्णरेखा नामक नई लोडिंग शेड बनाया जाएगा. इसके लिए निजी सेक्टर को भी आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गृह क्षेत्र स्थित रायरंगपुर स्टेशन को एयरपोर्ट लुक में बनाया जा रहा है. अन्य 3 स्टेशन टाटानगर, झाड़सुगुड़ा और राउरकेला का भी जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा. डीआरएम ने बताया कि आदित्यपुर से लेकर झारसुगुड़ा के बीच थर्ड लाइन के लिए 26 किमी रेल लाइन का काम बचा हुआ. जिसके पूरा होने पर चौथी लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाएगा.