ETV Bharat / state

रात्रि भत्ते की मांग को लेकर रेल कर्मचारियों ने निकाली रैली, निजीकरण का भी किया विरोध - रात्रि भत्ते की मांग को लेकर रेल कर्मचारियों ने निकाली रैली

जमशेदपुर में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले रेल कर्मचारियों ने रेलवे के निजीकरण और अन्य मांग को लेकर रैली निकाली. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और निजीकरण का विरोध किया.

rally in east singhbhum
रात्रि भत्ते की मांग को लेकर रेल कर्मचारियों ने निकाली रैली
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 4:24 PM IST

जमशेदपुरः जमशेदपुर में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले रेल कर्मचारियों ने रेलवे के निजीकरण और अन्य मांग को लेकर रैली निकाली. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यूनियन के नेताओं ने कहा है कि वर्तमान में रेल कर्मचारियों के रात्रि ड्यूटी भत्ते में सीलिंग लगाई गई है और अन्य भत्तों में कटौती की जा रही है. हम इसके खिलाफ हैं. निजीकरण पर भी हमें ऐतराज है.

ये भी पढ़ें-धनबादः रेल कर्मचारी ने बनाया नॉनकॉन्टैक्ट थर्मामीटर, बगैर टच किए बताएगा तापमान

जमशेदपुर में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले रेल कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर रेलवे क्षेत्र में रैली निकाली और टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारी हाथ में अपनी मांगों के संबंध में तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. रैली निकाल कर प्रदर्शन करने वाले रेल कर्मचारियों ने श्रम कानून में बदलावों पर भी नाराजगी जताई. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के जोनल महासचिव पारस कुमार ने बताया कि वर्तमान में रेलवे में रात्रि ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के भत्ते पर सीलिंग लगा दिया गया है. इसके अलावा रेलवे की ओर से दिए जाने वाले अन्य भत्तों में भी कटौती की जा रही है. इसका हम विरोध कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 20 दिसम्बर को इस संबंध में केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.

जमशेदपुरः जमशेदपुर में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले रेल कर्मचारियों ने रेलवे के निजीकरण और अन्य मांग को लेकर रैली निकाली. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यूनियन के नेताओं ने कहा है कि वर्तमान में रेल कर्मचारियों के रात्रि ड्यूटी भत्ते में सीलिंग लगाई गई है और अन्य भत्तों में कटौती की जा रही है. हम इसके खिलाफ हैं. निजीकरण पर भी हमें ऐतराज है.

ये भी पढ़ें-धनबादः रेल कर्मचारी ने बनाया नॉनकॉन्टैक्ट थर्मामीटर, बगैर टच किए बताएगा तापमान

जमशेदपुर में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले रेल कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर रेलवे क्षेत्र में रैली निकाली और टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारी हाथ में अपनी मांगों के संबंध में तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. रैली निकाल कर प्रदर्शन करने वाले रेल कर्मचारियों ने श्रम कानून में बदलावों पर भी नाराजगी जताई. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के जोनल महासचिव पारस कुमार ने बताया कि वर्तमान में रेलवे में रात्रि ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के भत्ते पर सीलिंग लगा दिया गया है. इसके अलावा रेलवे की ओर से दिए जाने वाले अन्य भत्तों में भी कटौती की जा रही है. इसका हम विरोध कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 20 दिसम्बर को इस संबंध में केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.