जमशेदपुरः सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुद्वारा में अरदास किया. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 65 सीट पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कार्यकर्ता दिन-रात लगे हैं.
यह भी पढ़ें- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटे सीएम रघुवर दास, लौहनगरी के गोलमुरी मंदिर में की पूजा-अर्चना
9 सितंबर से घर-घर रघुवर यात्रा
मुख्यमंत्री ने मंडल के सभी बूथ संयोजकों को कहा कि 5 से 10 सितंबर तक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करें और पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति को अपने परिश्रम की भावना से कार्य करते हुए सफल करने के लिए जी जान से जुट जाएं. उन्होंने मंडल कार्यकर्ताओं को कहा कि 9 सितंबर से घर-घर रघुवर और 13 सितंबर से जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज होगा यह दोनों कार्यक्रम विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने तक जारी रहेगा. घर-घर रघुवर कार्यक्रम के तहत वे हर गली और हर दरवाजे तक पहुंचे और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से उन्हें अवगत कराएं. वहीं, राज्य की महिला आयोग की अध्यक्ष का मानना है हर घर रघुवर. 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 65 से लेकर 70 सीटें जीतेगी. भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता सौ लोगों के बराबर काम करते हैं.