जमशेदपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिक्षक दिवस के अवसर पर एग्रिको तारापोर स्कूल की उप प्रधानाचार्य इशिता डे को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी उनका अभिनंदन किया है. रविवार को एग्रिको स्थित आवसीय कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शिक्षिका इशिता डे को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया. इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन बेली बोधनवाला और भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव उपस्थित थे.
रघुवर दास ने शिक्षिका इशिता डे की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान जमशेदपुर के शिक्षिका को मिलना अत्यंत गौरव की बात है, झारखंड में निजी और सरकारी विद्यालय के शिक्षकों की ओर से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड का मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं, जो बच्चों को भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख देते हैं, आज विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार और पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने की आवश्यकता है, प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं, सरकारी स्तर और निजी स्तर के सामंजस्य से झारखंड को शिक्षा का हब बनाया जा सकता है.
इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुरः ग्रामीण युवतियों का डेटा अब मोबाइल के जरिये सरकार तक पहुंचेगा, तेजस्विनी परियोजना की पहल
पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य में तीन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की, वहीं जमशेदपुर में प्रथम महिला विश्वविद्यालय, प्रोफेशनल कॉलेज और बारीडीह में आर्देशिर दयाल मेमोरियल हॉस्पिटल के अलावा अपने कार्यकाल के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय ट्रेडमैन का है, इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पूरे प्रदेश में कई आईटीआई और पॉलीटेक्निक कॉलेजों की भी स्थापना करवाई है की. उन्होंने वर्तमान सरकार को सलाह देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार इन कार्यों को ईमानदारीपूर्वक आगे लेकर जाएं, जिससे राज्य के बच्चों का पलायन रुक सके.