जमशेदपुरः लौहनगरी के बर्मा माइंस थाना अंतर्गत कंचन नगर के समीप एक युवक के शव के साथ परिजन घंटों सड़क पर बैठे रहे. चार घंटे के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. मृतक के परिजनों का कहना है पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक के बड़े भाई ने आत्महत्या कर ली और दूसरी तरफ प्रशासन ने छोटे भाई को जेल भेज दिया.
बर्मा माइंस थाना अंतर्गत ईस्ट प्लान बस्ती के रहने वाला आशीष कुमार ने रविवार की सुबह खरकई नदी से कूद कर अपनी जान दे दी थी. सोमवार की शाम आशीष का शव नदी में मिला तो इधर परिजन शव को देखकर गुस्सा हो गए, मृतक के छोटे भाई को पुलिस ने घाघीडीह जेल भेज दिया.
और पढ़ें- गढ़वा एसआईटी को मिली बड़ी सफलता, सेमौरा के मंदिर से चोरी की गई करोड़ों की मूर्ति बरामद, चोर गिरफ्तार
क्या है मामला
मृतक के परिजनों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर विरोध जाहिर किया. साथ ही मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक के बड़े भाई ने आत्महत्या कर ली और दूसरी तरफ प्रशासन ने छोटे भाई को जेल भेज दिया. दरअसल आशीष अपने पड़ोस के रहने वाले एक युवती के साथ फरार हो गया था. काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस आशीष पर दबाव बनाने लगी और आशीष को पूछताछ के लिए थाने ले आई रविवार को आशीष ने कदमा के टोल ब्रिज से छलांग लगाकर जान दे दी थी.