जमशेदपुरः संविधान बचाओ संघर्ष समिति की ओर से मानगो थाना अंतर्गत गांधी मैदान में 26 दिसंबर को एनआरसी-सीएए के विरोध में विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा. सभा में तकरीबन दस हजार लोग मौजूद रहेंगे. विरोध प्रदर्शन में सरकारी संपत्ती को नुकसान पहुंचाने वालों से सख्ती से निपटने के लिए जिला पुलिस तैयार है.
यह भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने निर्मल महतो की जयंती पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित, कहा- उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत
ड्रोन से रखी जाएगी नजर
संविधान बचाओ संघर्ष समिति की ओर से राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 26 दिसंबर को मानगो के गांधी मैदान में सुबह दस बजे से दो बजे तक जनसभा का आयोजन किया जाएगा. दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रतन लाल और प्रोफेसर सूरज मंडल जनसभा को संबोधित करेंगे. जमशेदपुर के सिटी एसपी ने कहा शांति व्यवस्था को लेकर एहतियात बरती गई है. जिले के तमाम पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी और शांति समिति के साथ कई दौर की बैठक भी की गई है. सभी अधिकारी और मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे नागरिकता संशोधन के विरोध में निकलने वाले जनसभा में मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. वहीं भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे, साथ ही ड्रोन कैमरा से नजर रखी जाएगी. गड़बड़ी फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. नागरिकता बिल के विरोध में तीस दिसंबर से 1 जनवरी तक संविधान बचाओ संघर्ष समिति की ओर से उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा.