ETV Bharat / state

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम, वीसी ने कहा- संस्कृति का आदान-प्रदान जरूरी

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में एक भारत श्रेष्ठ भारत स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया (Program On Ek Bharat Shreshtha Bharat) गया.

Program On Ek Bharat Shreshtha Bharat
Program On Ek Bharat Shreshtha Bharat
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 1:01 PM IST

जमशेदपुरः जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में खरसावां छऊ नृत्य की विशेष प्रस्तुति के साथ एक भारत-श्रेष्ठ भारत के स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम का भव्य उद्घाटन किया (Program On Ek Bharat Shreshtha Bharat) गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने की. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की अवधारणा को मौजूद लोगों के समक्ष रखा. इसकी शुरुआत सूत्र वाक्य 'भारत एक है इसलिए श्रेष्ठ है' से की गई.

ये भी पढे़ं-जमशेदपुर में नेशनल एजुकेशन सोसायटी ऑफ ट्राइबल ने मनाया स्थापना दिवस, अर्जुन मुंडा ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री से मिली एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम मनाने की प्रेरणाः इस दौरान कुलपति ने गोवा के विद्यार्थियों और साथ में आए हुए फैकल्टीज का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास दिवस को मनाने की प्रेरणा देते हुए कहा था कि देश की सांस्कृतिक विविधता एक आनंद है. जिसे राज्य और संघ राज्य क्षेत्र के लोगों के बीच परस्पर संपर्क के द्वारा मनाया जाना चाहिए. इससे देश भर में आपसी समझ विकसित होगी.

संस्कृति की समझ जरूरीः कुलपति ने कहा कि जैसे गोवा के विद्यार्थी जमशेदपुर में प्राकृतिक विशेषताओं में दलमा अभयारण्य और जूलॉजिकल पार्क भ्रमण, स्थानीय विशेषताओं में टिस्को स्पोर्ट्स एकेडमी, सांस्कृतिक विशेषताओं में झारखंड के नृत्य-संगीत, कुछ अनूठे व्यंजन और कला केंद्र का भ्रमण आदि विविध अनुभवों का लाभ उठाएंगे. ऐसे आदान-प्रदान और आपसी सांस्कृतिक समझ (Exchange Of Culture) से सही मायने में हम सभी कह पाएंगे ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’. उन्होंने कहा कि देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए संस्कृति का आदान-प्रदान जरूरी है.

संस्कृति को देखकर अनुभव करना ज्यादा ज्ञानवर्द्धकः वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के एडवेंचर हेड हेमंत गुप्ता ने गोवा के विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह उनके लिए सीखने का अवसर है. क्योंकि फिजिकली देखकर अनुभव करना ज्यादा ज्ञानवर्द्धक होता है.

भारत को एक साथ देखना स्वप्नः वहीं विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील के स्पोर्ट्स मैनेजर डॉ हसन इमाम मल्लिक ने यूनिवर्सिटी और टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विशाल भारत को एक साथ देखना स्वप्न होता है, लेकिन एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम से यह संभव है. वहीं विशिष्ट अतिथि कला मंदिर के उपाध्यक्ष अमिताभ घोष ने गोवा के विद्यार्थियों का स्वागत जोहार से किया. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में छोटा सा इंडिया बसता है. नजदीक के गांव के लोगों ने जमशेदपुर को सांस्कृतिक विविधता प्रदान की (Cultural Diversity) है. यहां की छऊ नृत्य को यूनेस्को ने कल्चरल हेरिटेज के रूप में मान्यता दी है.

टीम ने दी कुलगीत की मनमोहक प्रस्तुतिः इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन सह सरस्वती वंदना से की गई. उसके बाद कुलगीत की मनमोहक प्रस्तुति म्यूजिक डिपार्टमेंट के हेड डॉ सनातन दीप और उनकी टीम के द्वारा की गई. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कुलसचिव डॉ प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि कैसे कुलपति ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत के प्रस्ताव में आगे बढ़कर पहल करते हुए जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी को नोडल संस्थान बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है. सभी गणमान्य अतिथियों के साथ उन्होंने टाटा स्टील को भी धन्यवाद अर्पित किया.

लोगों ने उठाया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंदः यह कार्यक्रम डीएसडब्ल्यू किश्वर आरा के निर्देशन और एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए (Program On Ek Bharat Shreshtha Bharat) झारखंड राज्य की नोडल अधिकारी और यूनिवर्सिटी की एमबीए की प्राध्यापिका श्वेता प्रसाद की देखरेख में संपन्न हुई. अंत में सबने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया.

छऊ नृत्य देख झूम उठे विद्यार्थीः वहीं खरसावां छऊ की मनमोहक प्रस्तुति देख (Kharsawan Chhau Dance) गोवा विद्यार्थी झूम उठे. कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के अधिकारी के साथ सभी संकायों के प्राध्यापक उपस्थित रहे.

जमशेदपुरः जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में खरसावां छऊ नृत्य की विशेष प्रस्तुति के साथ एक भारत-श्रेष्ठ भारत के स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम का भव्य उद्घाटन किया (Program On Ek Bharat Shreshtha Bharat) गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने की. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की अवधारणा को मौजूद लोगों के समक्ष रखा. इसकी शुरुआत सूत्र वाक्य 'भारत एक है इसलिए श्रेष्ठ है' से की गई.

ये भी पढे़ं-जमशेदपुर में नेशनल एजुकेशन सोसायटी ऑफ ट्राइबल ने मनाया स्थापना दिवस, अर्जुन मुंडा ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री से मिली एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम मनाने की प्रेरणाः इस दौरान कुलपति ने गोवा के विद्यार्थियों और साथ में आए हुए फैकल्टीज का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास दिवस को मनाने की प्रेरणा देते हुए कहा था कि देश की सांस्कृतिक विविधता एक आनंद है. जिसे राज्य और संघ राज्य क्षेत्र के लोगों के बीच परस्पर संपर्क के द्वारा मनाया जाना चाहिए. इससे देश भर में आपसी समझ विकसित होगी.

संस्कृति की समझ जरूरीः कुलपति ने कहा कि जैसे गोवा के विद्यार्थी जमशेदपुर में प्राकृतिक विशेषताओं में दलमा अभयारण्य और जूलॉजिकल पार्क भ्रमण, स्थानीय विशेषताओं में टिस्को स्पोर्ट्स एकेडमी, सांस्कृतिक विशेषताओं में झारखंड के नृत्य-संगीत, कुछ अनूठे व्यंजन और कला केंद्र का भ्रमण आदि विविध अनुभवों का लाभ उठाएंगे. ऐसे आदान-प्रदान और आपसी सांस्कृतिक समझ (Exchange Of Culture) से सही मायने में हम सभी कह पाएंगे ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’. उन्होंने कहा कि देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए संस्कृति का आदान-प्रदान जरूरी है.

संस्कृति को देखकर अनुभव करना ज्यादा ज्ञानवर्द्धकः वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के एडवेंचर हेड हेमंत गुप्ता ने गोवा के विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह उनके लिए सीखने का अवसर है. क्योंकि फिजिकली देखकर अनुभव करना ज्यादा ज्ञानवर्द्धक होता है.

भारत को एक साथ देखना स्वप्नः वहीं विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील के स्पोर्ट्स मैनेजर डॉ हसन इमाम मल्लिक ने यूनिवर्सिटी और टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विशाल भारत को एक साथ देखना स्वप्न होता है, लेकिन एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम से यह संभव है. वहीं विशिष्ट अतिथि कला मंदिर के उपाध्यक्ष अमिताभ घोष ने गोवा के विद्यार्थियों का स्वागत जोहार से किया. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में छोटा सा इंडिया बसता है. नजदीक के गांव के लोगों ने जमशेदपुर को सांस्कृतिक विविधता प्रदान की (Cultural Diversity) है. यहां की छऊ नृत्य को यूनेस्को ने कल्चरल हेरिटेज के रूप में मान्यता दी है.

टीम ने दी कुलगीत की मनमोहक प्रस्तुतिः इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन सह सरस्वती वंदना से की गई. उसके बाद कुलगीत की मनमोहक प्रस्तुति म्यूजिक डिपार्टमेंट के हेड डॉ सनातन दीप और उनकी टीम के द्वारा की गई. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कुलसचिव डॉ प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि कैसे कुलपति ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत के प्रस्ताव में आगे बढ़कर पहल करते हुए जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी को नोडल संस्थान बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है. सभी गणमान्य अतिथियों के साथ उन्होंने टाटा स्टील को भी धन्यवाद अर्पित किया.

लोगों ने उठाया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंदः यह कार्यक्रम डीएसडब्ल्यू किश्वर आरा के निर्देशन और एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए (Program On Ek Bharat Shreshtha Bharat) झारखंड राज्य की नोडल अधिकारी और यूनिवर्सिटी की एमबीए की प्राध्यापिका श्वेता प्रसाद की देखरेख में संपन्न हुई. अंत में सबने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया.

छऊ नृत्य देख झूम उठे विद्यार्थीः वहीं खरसावां छऊ की मनमोहक प्रस्तुति देख (Kharsawan Chhau Dance) गोवा विद्यार्थी झूम उठे. कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के अधिकारी के साथ सभी संकायों के प्राध्यापक उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.