जमशेदपुरः कोरोना वायरस को लेकर बाजार में मास्क की कमी को देखते हुए जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल के कैदियों के बनाये गए मास्क को खरीदने वालों की भीड़ है. ग्राहक कहते है कि सस्ते में मास्क मिल रहा है जिसका इस्तेमाल कोरोना से बचने के लिए करेंगे. वहीं दुकानदार ने बताया कि मास्क की मांग बढ़ी है कैदियों के बनाये गए मास्क को लोग पसंद कर रहे हैं.
और पढ़ें- जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में जुटी बीजेपी, प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को लिखा पत्र
बाजार में है मांग
कोरोना वायरस को लेकर सरकार और जिला प्रशासन जनता को सावधानी बरतने के लिए जागरूक कर रही है. उन्हें भीड़ से बचने सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और मास्क पहनने को कहा जा रहा है. वहीं बाजार में मास्क की कमी को देखते हुए जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल के कैदियों की ओर से मास्क बनाये जा रहे हैं. मास्क को जेल के बाहर स्थित एक दुकान में बेचा जा रहा है.
बता दें, कि जेल के बाहर स्थित दुकान में जेल के कैदियों के बनाये गए चादर, बिस्कुट और अन्य सामान को बेचा जाता है और समान के बिकने के बाद पैसा जेल प्रशासन को जमा किया जाता है, जिसका लाभ कैदियों को भी मिलता है. इधर मास्क को खरीदने के लिए भीड़ देखी जा रही है. मास्क बेचने वाला दुकानदार गुड्डू ने बताया की कैदियों के बनाये गए मास्क की मांग बढ़ी है. इसे बेचने के बाद जेल प्रशासन को पैसा जमा किया जाएगा जिससे कैदियों को भी लाभ मिलेगा. वहीं मास्क खरीदने के लिए महिला पुरुष की भीड़ है. मास्क खरीदने वाले ग्राहक ने बताया कि बाजार में मास्क नही मिल रहा है और इसकी कालाबाजारी भी हो रही है. लेकिन कैदियों के बनाए मास्क कम कीमत में मिल रहा है और कोरोना से बचने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे.