जमशेदपुरः जमशेदपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. जिला मुख्यालय पर बनाए गए अलग-अलग केंद्रों पर तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. इस बार स्थानीय सरकार में हिस्सेदारी मांगने के लिए आधी आबादी बढ़चढ़कर सामने आ रहीं हैं. जिला परिषद पद के लिए नामांकन करने वाली महिलाओं का कहना है कि महिला सुरक्षा के साथ क्षेत्र विकास उनकी प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें-भाकपा माओवादी का पूर्व सब जोनल कमांडर जोसेफ एक्का लड़ेगा जिला परिषद चुनाव, भरा पर्चा
जमशेदपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए जिला परिषद सदस्य पर इन दिनों नामांकन कार्य चल रहा है. अलग-अलग पंचायत क्षेत्र के उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी के लिए नामांकन पत्र खरीदने एवं दाखिल करने के लिए जिला मुख्यालय में बनाए गए अलग-अलग केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. इस बार पंचायत चुनाव में कई बदलाव किए गए हैं, जिसके तहत कई क्षेत्र महिला वर्ग के लिए आरक्षित हो गए हैं. ऐसी सीट पर महिलाओं को उम्मीदवारी का मौका मिला है. अब इन महिलाओं का कहना है कि महिला सुरक्षा और क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है. क्षेत्र में विकास अब तक नहीं हो पाया है, सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे.