ETV Bharat / state

जमशेदपुरः अब समय पर पहुंचेगी राखी, रक्षाबंधन में ऑनलाइन राखी भेजने का ट्रेंड बढ़ा - ईटीवी झारखंड न्यूज

रक्षाबंधन नजदीक आ गया है, इसे लेकर बाजार भी सज गए हैं. इस बार ऑनलाइन राखी भेजने का ट्रेंड सबसे ज्यादा चल रहा है, इसे देखते हुए डाकघरों ने भी विशेष व्यवस्था की है. डाकघरों में भी इस बार राखी भेजने के लिए आकर्षक लिफाफे का इंतजाम किया गया है.

ऑनलाईन राखी भेजने का ट्रेंड बढ़ा
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 10:30 PM IST

जमशेदपुर: 15 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. इस खास मौके पर बहन अपनी भाई की कलाई पर दुआओं के साथ राखी बांधती हैं. बदले में भाई अपनी बहन की ताउम्र रक्षा करने का वादा करता है. रक्षाबंधन के नजदीक आते ही लौहनगरी में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. बाजार में तरह-तरह की राखियां और उपहार हैं जो लोगों को लुभा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

कुछ समय पहले तक बहनें अपने दूरदराज रहनेवाले भाई को डाकघर के जरिये राखी भेजती थीं. जिसके लिए उन्हें घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता था, लेकिन अब ऑनलाइन बाजार आने से राखी भेजना ज्यादा आसान हो गया है. ऑनलाइन राखी स्टोर्स पर अपनी पसंद की राखी और उपहार पसंद कर राखी भेजने का ट्रेंड काफी बढ़ा गया है. जिससे समय की बचत के साथ-साथ लाइन में खड़े रहने से भी छुटकारा मिल गया है.

इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुरः किन्नरों ने मनाया सावन महोत्सव, नाच-गाकर जाहिर की खुशी

रक्षाबंधन के अवसर पर इस बार पोस्ट ऑफिस भी आकर्षक लिफाफे उपलब्ध करवा रहा है. बिष्टुपुर मुख्य डाकघर में राखी भेजने के लिए कई आकर्षक लिफाफे का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही राखी भेजने वालों को समय पर राखी पहुंचाने का भी आश्वासन दिया जा रहा है.

जमशेदपुर: 15 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. इस खास मौके पर बहन अपनी भाई की कलाई पर दुआओं के साथ राखी बांधती हैं. बदले में भाई अपनी बहन की ताउम्र रक्षा करने का वादा करता है. रक्षाबंधन के नजदीक आते ही लौहनगरी में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. बाजार में तरह-तरह की राखियां और उपहार हैं जो लोगों को लुभा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

कुछ समय पहले तक बहनें अपने दूरदराज रहनेवाले भाई को डाकघर के जरिये राखी भेजती थीं. जिसके लिए उन्हें घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता था, लेकिन अब ऑनलाइन बाजार आने से राखी भेजना ज्यादा आसान हो गया है. ऑनलाइन राखी स्टोर्स पर अपनी पसंद की राखी और उपहार पसंद कर राखी भेजने का ट्रेंड काफी बढ़ा गया है. जिससे समय की बचत के साथ-साथ लाइन में खड़े रहने से भी छुटकारा मिल गया है.

इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुरः किन्नरों ने मनाया सावन महोत्सव, नाच-गाकर जाहिर की खुशी

रक्षाबंधन के अवसर पर इस बार पोस्ट ऑफिस भी आकर्षक लिफाफे उपलब्ध करवा रहा है. बिष्टुपुर मुख्य डाकघर में राखी भेजने के लिए कई आकर्षक लिफाफे का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही राखी भेजने वालों को समय पर राखी पहुंचाने का भी आश्वासन दिया जा रहा है.

Intro:एंकर--आने वाले कुछ दिनों में देश में धूम-धाम से राखी का त्योहार मनाया जाएगा.इस ख़ास मौके पर बहनें अपनी भाई के कलाई पर राखी बांधती हैं.और बदले में उनसे ताउम्र रक्षा करने का वादा लेती है।हालांकि बदलते जमाने के दौर में भाइयों द्वारा बहनों को उपहार देने का तरीका भी बदल गया है.लौहनगरी में रक्षाबंधन की तैयारी शुरू हो चुकी है. बाजार में तरह-तरह की राखियां और उपहार है जो लोगों को लुभा रहा है.अब देश विदेश में रहने वाले भाइयों को बहने राखियां ऑनलाइन भेज रही है।


Body:वीओ1-- फ्लिपकार्ट ऑनलाइन बाजार से ज्यादातर बहनें अपनी भाइयों के लिए राखियां भेज रही है.अपने भाइयों को अपना प्यार दर्शा रही है .कुछ समय पहले तक राखियों को दूरदराज भेजने के लिए भारतीय पोस्टल की सुविधा मौजूद थी और बहनें घंटों लाइन में खड़ी रह कर अपने भाइयों को लिफाफे में राखी भेजा करती थी. लेकिन अब ऑनलाइन बाजार आने से राखी भेजना ज्यादा आसान हो गया है.ऑनलाइन राखी स्टोर्स पर अपनी बजट के अनुसार व पसंद की राखी और उपहार चुने जा सकते हैं. अब ऑनलाइन राखी भेजने का ट्रेंड काफी बढ़ा गया है.इससे दूरियां भी काफी कम हो गई है. देश विदेश में नौकरी कर रहे भाइयों को ऑनलाइन राखियां भेजी जा रही है.
बाइट--पायल कुमारी(कॉलेजे छात्रा)
बाइट--मुस्कान अवस्थी(छात्रा)
वीओ2--पोस्ट ऑफिस भी आकर्षक लिफाफे करवा रहा उपलब्ध-- बिष्टुपुर मुख्य डाकघर इस बार राखिया भेजने के लिए आकर्षक लिफाफे उपलब्ध करवा रहा है. जिससे राखी भेजने वालों को समय पर राखी पहुंचाने का आश्वासन भी मिल रहा है. ऑनलाइन बाजार के बावजूद आज भी लोग पोस्टल से राखी भेजना ही पसंद कर रहे हैं.लेकिन लोगों को डाकघर से मिलने वाली सुविधाओं के बावजूद ज्यादातर लोग इस सेवा से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं .कई बहनों की मानें तो राखी का रिश्ता भाव से जुड़ा है एहसास का त्यौहार है राखी भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है इसलिए राखियां कैसे भी पहुंचे लेकिन भाइयों तक राखी समय पर पहुंचाना बेहद ही जरूरी होता है.हर दिन करीब 30 से ज़्यादा लोग राखियों के लिए लिफ़ाफ़े का प्रयोग कर रहे हैं.
बाइट--रीमा कुमारी (पोस्ट ऑफिस में कार्यरत क्लर्क)


Conclusion:बहरहाल बदलते जमाने के अनुसार डाकिया डाक लाया जैसी चीजें खत्म हो चुकी है.राखी के इस पवित्र बंधन में दूरियाँ सिमट सी गई है।ऑनलाईन जमाने में राखी,मिठाई,सभी चीजें चंद मिनटों में उपलब्ध हो रही हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.