जमशेदपुर: 15 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. इस खास मौके पर बहन अपनी भाई की कलाई पर दुआओं के साथ राखी बांधती हैं. बदले में भाई अपनी बहन की ताउम्र रक्षा करने का वादा करता है. रक्षाबंधन के नजदीक आते ही लौहनगरी में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. बाजार में तरह-तरह की राखियां और उपहार हैं जो लोगों को लुभा रहे हैं.
कुछ समय पहले तक बहनें अपने दूरदराज रहनेवाले भाई को डाकघर के जरिये राखी भेजती थीं. जिसके लिए उन्हें घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता था, लेकिन अब ऑनलाइन बाजार आने से राखी भेजना ज्यादा आसान हो गया है. ऑनलाइन राखी स्टोर्स पर अपनी पसंद की राखी और उपहार पसंद कर राखी भेजने का ट्रेंड काफी बढ़ा गया है. जिससे समय की बचत के साथ-साथ लाइन में खड़े रहने से भी छुटकारा मिल गया है.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुरः किन्नरों ने मनाया सावन महोत्सव, नाच-गाकर जाहिर की खुशी
रक्षाबंधन के अवसर पर इस बार पोस्ट ऑफिस भी आकर्षक लिफाफे उपलब्ध करवा रहा है. बिष्टुपुर मुख्य डाकघर में राखी भेजने के लिए कई आकर्षक लिफाफे का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही राखी भेजने वालों को समय पर राखी पहुंचाने का भी आश्वासन दिया जा रहा है.