जमशेदपुर: महिलाएं अखंड सौभाग्य होने के साथ-साथ पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं. यह व्रत शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन की तैयारियां काफी जोर शोर से कई दिन पहले से चलने लगती है.
माहिलाएं करवा चौथ को खूबसूरत बनाने के लिए पहले से ही तैयारियां करने लगती है. कहा जाता है कि यह व्रत माता पार्वती ने भगवान शंकर के लिए व्रत रखा था. तब जाकर उन्हें अखंड सौभाग्य का वरदान मिला था. इसके बाद से सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत शुरू किया. इसमें महिलाएं सजधज कर तैयार होती है और पूजा करती है. जानकारी के अनुसार करवा चौथ में मेहंदी की परंपरा प्राचीन समय से ही चली आ रही है. मेहदी सुहाग की निशानी मानी जाती है. इस दिन करवा चौथ करने वाली माहिलाओं के हाथों में मेहदी लगाया जाना शुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें-चीन ने नेपाल की 150 हेक्टेयर जमीन पर किया कब्जा, बना रहा सैन्य ठिकाना
जमशेदपुर में मंगलवार को करवा चौथ को लेकर कई जगहों पर महिलाओं ने मेहंदी लगाया. शहर के साकची में एक ज्वेलर्स ने अपने दुकान के आगे माहिलाओं के लिए फ्री में मेहदी लगाने की व्यवस्था की है. दुकानदार का कहना है कि कई ऐसे माहिलाएं हैं, जो पैसों की अभाव में मेहदी अच्छे ढंग से नहीं लगा पाती है. वैसी माहिलाओं के लिए यहां मुफ्त में मेहदी लगाने की व्यवस्था की गई है, जिससे महिलाओं में खुशी की लहर है.