जमशेदपुर: पोटका विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक संजीव सरदार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा है कि कोरोना से विकास कार्य बाधित हुआ है. लॉकडाउन के बाद रोजगार के लिए पहला काम करेंगे. जमशेदपुर पोटका विधानसभा क्षेत्र से पहली बार जेएमएम की सीट पर चुनाव जीतने वाले संजीव सरदार विधायक बनने के बाद इन दिनों लॉकडाउन में अपने घर में रहकर क्षेत्र के विकास के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर रहे हैं.
पोटका विधायक संजीव सरदार ने बताया है कि वर्तमान में कोरोना को लेकर वो अपने घर से ही लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील कर रहे हैं. विधायक ने वर्तमान हालात को गंभीरता से लिया है.
ये भी पढ़ें: आमलोग कर रहे लॉकडाउन का उल्लंघन, सड़क पर खुद उतरे एसएसपी
विधायक ने कहा है कि बजट सत्र के दौरान ही कोरोना के आगमन होने से विकास कार्य नहीं हो पाया है, लेकिन लॉकडाउन के बाद जनता की आशा और उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. क्षेत्र में जल संकट बड़ी समस्या है. जलपूर्ती योजना को जल्द पूरा कर जल संकट को दूर करेंगे. उन्होंने माना कि सरकार के खाते में फंड नहीं है, लेकिन योजनाबद्ध तरीके से काम होगा. लॉकडाउन के बाद क्षेत्र में रोजगार के लिए लघु कुटीर उद्योगों के लिए पहला काम करेंगे.