ETV Bharat / state

PM मोदी के कोरोना संबोधन पर राजनीति तेज, नेताओं ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया - Politics intensified on Corona

हाल ही में पीएम मोदी के कोरोना को लेकर दिए गए संबोधन को लेकर राजनीति गर्मा गई है. इस संबोधन को लेकर विरोध और समर्थन दोनों देखा जा रहा है. भारतीय जनतंत्र मोर्चा और कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

राजनीति तेज
राजनीति तेज
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 7:39 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 7:59 AM IST

जमशेदपुरः कोरोना की दूसरी लहर को लेकर जनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. जमशेदपुर के अलग-अलग दलों के नेताओं की अलग-अलग राय है. जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को सही ठहराया है.

देखें पूरी खबर.

यह भी पढ़ेंः अंधविश्वास: अंगारों पर चलकर, कोड़े खाकर महिलाएं करती हैं मां मंगला की पूजा, सालों पुरानी है पंरपरा

उन्होंने लोगों से अपील की है कि पीएम की बातों का हमें पालन करना चाहिए, क्योकि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए इसका चैन को तोड़ना ही एक उपाय है. इसके अलावा कोई चारा नहीं है. उन्होने कहा कि हमें अपने घरो में रहना चाहिए. बिना आवश्यक काम के घर से नहीं निकलना है.

उन्होने कहा कि ऑक्सीजन की समस्या को दूर किया जाए ताकि ऑक्सीजन के कमी के कारण मौत का सिलसिला रोका जा सका साथ ही रेमडेसिविर दवा को उपलब्ध कराया जाए. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिला अध्यक्ष रविन्द्र झा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

कोरोना इंतजाम के बजाए चुनाव में व्यस्त हैं पीएम

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश से दुख हुआ है. प्रधानमंत्री निश्चित रुप से किसी पार्टी से जीतकर आते है, लेकिन जब वह प्रधानमंत्री बन जाते है तो वह किसी पार्टी के प्रधानमंत्री नहीं होते हैं. वह देश के प्रधानमंत्री हो जाते हैं.

उन्हे देश की जनता के बारे या आम आवाम के बारे में सोचना चाहिए. उन्हें उनके कल्याण और स्वास्थ के साथ साथ जीविका के बारे में सोचना चाहिए. आज पूरा भारत कोरोना से जैसी महामारी से जूझ रहा है, लेकिन वे बंगाल चुनाव में व्यस्त है. उनकी ऐसी सोच है कि बंगाल में उनकी सरकार बना जाए.

भाजपा की सरकार बंगाल मे कैसे बने उसकी चिंता मे 24 घंटा लगे हुए हैं लेकिन कोरोना जैसी महामारी के लिए कोई सोच नहीं है. इस महामारी को कैसे दूर किया जाए. इस पर कोई नीति नहीं है, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण वाली बात है. उन्होने पीएम से मांग की है कि वे बयानबाजी के बजाय महामारी कैसे खत्म हो. उसके बारे में सोचे.

जमशेदपुरः कोरोना की दूसरी लहर को लेकर जनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. जमशेदपुर के अलग-अलग दलों के नेताओं की अलग-अलग राय है. जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को सही ठहराया है.

देखें पूरी खबर.

यह भी पढ़ेंः अंधविश्वास: अंगारों पर चलकर, कोड़े खाकर महिलाएं करती हैं मां मंगला की पूजा, सालों पुरानी है पंरपरा

उन्होंने लोगों से अपील की है कि पीएम की बातों का हमें पालन करना चाहिए, क्योकि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए इसका चैन को तोड़ना ही एक उपाय है. इसके अलावा कोई चारा नहीं है. उन्होने कहा कि हमें अपने घरो में रहना चाहिए. बिना आवश्यक काम के घर से नहीं निकलना है.

उन्होने कहा कि ऑक्सीजन की समस्या को दूर किया जाए ताकि ऑक्सीजन के कमी के कारण मौत का सिलसिला रोका जा सका साथ ही रेमडेसिविर दवा को उपलब्ध कराया जाए. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिला अध्यक्ष रविन्द्र झा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

कोरोना इंतजाम के बजाए चुनाव में व्यस्त हैं पीएम

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश से दुख हुआ है. प्रधानमंत्री निश्चित रुप से किसी पार्टी से जीतकर आते है, लेकिन जब वह प्रधानमंत्री बन जाते है तो वह किसी पार्टी के प्रधानमंत्री नहीं होते हैं. वह देश के प्रधानमंत्री हो जाते हैं.

उन्हे देश की जनता के बारे या आम आवाम के बारे में सोचना चाहिए. उन्हें उनके कल्याण और स्वास्थ के साथ साथ जीविका के बारे में सोचना चाहिए. आज पूरा भारत कोरोना से जैसी महामारी से जूझ रहा है, लेकिन वे बंगाल चुनाव में व्यस्त है. उनकी ऐसी सोच है कि बंगाल में उनकी सरकार बना जाए.

भाजपा की सरकार बंगाल मे कैसे बने उसकी चिंता मे 24 घंटा लगे हुए हैं लेकिन कोरोना जैसी महामारी के लिए कोई सोच नहीं है. इस महामारी को कैसे दूर किया जाए. इस पर कोई नीति नहीं है, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण वाली बात है. उन्होने पीएम से मांग की है कि वे बयानबाजी के बजाय महामारी कैसे खत्म हो. उसके बारे में सोचे.

Last Updated : Apr 22, 2021, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.