ETV Bharat / state

जमशेदपुर में मॉल के बेसमेंट से मिला गार्ड का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - jamshedpur crime news

जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर मोड़ के पास अर्धनिर्मित मॉल के बेसमेंट में जय प्रकाश सिंह नामक एक सिक्योरिटी गार्ड का शव बरामद हुआ है. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

जमशेदपुर में पुलिस ने सिक्यूरिटी गार्ड का शव बरामद किया
police recovered dead body of security guard in jamshedpur
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 3:13 PM IST

जमशेदपुर: शहर के बिस्टुपुर क्षेत्र में अर्धनिर्मित मॉल के बेसमेंट में एक सिक्योरिटी गार्ड का शव बरामद हुआ है. गार्ड के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. मामले के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार ब्रेभो सिक्योरिटी एजेंसी में काम करने वाला जयप्रकाश सिंह 2 से 10 ड्यूटी के लिए 22 दिसंबर को दोपहर घर से निकला था. लेकिन जब वह देर रात घर नहीं पहुंचा, तो घर वालों ने फोन से संपर्क साधने की कोशिश की. लेकिन उसका मोबाइल स्वीच ऑफ था. सुबह पुलिस ने परिजनों को शव मिलने की सूचना दी. जिसके बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे और शव की पहचान की. मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं. जिसे देख हत्या की आशंका जताई जा रही है. परिवार वालों का कहना है कि जय प्रकाश सिंह की हत्या की गई है.

ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार के एक साल पर बोले भाई बसंत, कहा- कम समय में सरकार ने किया काफी काम

क्या कहती है पुलिस

मामले के बारे में सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जा रहा है और घटना में संलिप्त आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, अभी मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्प्ष्ट हो पायेगा.

जमशेदपुर: शहर के बिस्टुपुर क्षेत्र में अर्धनिर्मित मॉल के बेसमेंट में एक सिक्योरिटी गार्ड का शव बरामद हुआ है. गार्ड के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. मामले के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार ब्रेभो सिक्योरिटी एजेंसी में काम करने वाला जयप्रकाश सिंह 2 से 10 ड्यूटी के लिए 22 दिसंबर को दोपहर घर से निकला था. लेकिन जब वह देर रात घर नहीं पहुंचा, तो घर वालों ने फोन से संपर्क साधने की कोशिश की. लेकिन उसका मोबाइल स्वीच ऑफ था. सुबह पुलिस ने परिजनों को शव मिलने की सूचना दी. जिसके बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे और शव की पहचान की. मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं. जिसे देख हत्या की आशंका जताई जा रही है. परिवार वालों का कहना है कि जय प्रकाश सिंह की हत्या की गई है.

ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार के एक साल पर बोले भाई बसंत, कहा- कम समय में सरकार ने किया काफी काम

क्या कहती है पुलिस

मामले के बारे में सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जा रहा है और घटना में संलिप्त आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, अभी मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्प्ष्ट हो पायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.