जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानगो गांधी मैदान से महज 50 मीटर की दूरी पर नागरीकता संसोधन कानून के समर्थन में पोस्टर लेकर खड़े युवक को पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद उक्त युवक को पीआर बाउंड भरने पर पुलिस ने छोड़ दिया.
नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को लेकर सारा देश उबल रहा है. देशभर में इस कानून के खिलाफ और समर्थन में लोग सड़क पर निकल रहे हैं. इसी क्रम में लौहनगरी के मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी मैदान में गुरुवार को नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी के विरोध में जनसभा का आयोजन किया गया. वहीं, गांधी मैदान से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित हनुमान मंदिर के समीप नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी के समर्थन में पोस्टर लेकर खड़ा एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया. हालांकी कुछ देरी बाद पुलिस ने उक्त युवक को पीआर बाउंड लेकर छोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- रांची: बेटी पर थी सौतेले पिता की गंदी नजर, मां ने हिम्मत दिखाकर भिजवाया जेल
इधर सीएए और एनआरसी के समर्थन में खड़े युवक को पुलिस हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलने पर बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए सड़क पर निकल गए. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के अंदर दंगा करने वालों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है और शांतिपूर्ण तरीके से सीएए और एनआरसी के समर्थन में खड़े युवक को पुलिस हिरासत में ले रही है. इससे साफ होता है कि पुलिस इस मामले में आम नागरिकों के साथ पक्षपात कर रही है. इसको लेकर बजरंग दल के प्रांतीय सचिव दशरथ शुक्ला ने इस मामले को लेकर विरोध जताया है.