पूर्वी सिंहभूम: घाटशिला के गालुडीह थाना क्षेत्र में एक लाख के इनामी नक्सली सुभाष मुंडा को अपर पुलिस अधीक्षक गुलशन तिर्की और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में उसके घर फुलझोर से गिरफ्तार किया है. इस नक्सली पर विभिन्न स्थानों पर 9 मामले दर्ज हैं.
घाटशिला अनुमंडल के जालोरी थाना क्षेत्र के बंगाल सीमा से सटे पहाड़ों पर कई दिनों से नक्सली मूवमेंट की खबर पुलिस को मिली थी, जिसके बाद लगातार इस क्षेत्र में पेट्रोलिंग किया जा रहा था, लेकिन पुलिस को नक्सलियों का पता नहीं चला. पूर्वी सिंहभूम के अभियान एसपी गुलशन तिर्की को गुप्त सूचना मिली थी कि गालूडी थाना क्षेत्र के बंगाल सीमा से सटे गांव फुलझोर में एक लाख का इनामी नक्सली आसींद मंडल के एक सदस्य इस क्षेत्र में घूमते नजर आए हैं, जिसकी जानकारी अभियान एसपी गुलशन तिर्की ने अपने उच्च अधिकारी को दी और एक टीम बनाकर उस नक्सली को पकड़ने की योजना बनाई. एसपी गुलशन तिर्की और एसडीपीओ राजकुमार मेहता के नेतृत्व में फुलझोर गांव में सर्च अभियान कर 1 लाख का इनामी नक्सली सुभाष मुंडा को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढे़ं:- लोहरदगा: हार्डकोर नक्सली दुखना मुंडा को पुलिस ने जंगल से दबोचा, कई घटनाओं में था शामिल
सुभाष मुंडा के ऊपर पटमदा थाना क्षेत्र और घाटशिला थाना क्षेत्र में कुल 9 मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, लूट आदि का मामला है. गिरफ्तार नक्सली ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका क्षेत्र बंगाल से लेकर सरायकेला तक का है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि हाई लेवल नक्सलियों के साथ उनका सीधा संपर्क रहता है. फिलहाल पुलिस उसका कोरोना जांच कर जेल भेजने की तैयारी में लगी हुई है. नक्सली को गिरफ्तार करने के अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक गुलशन तिर्की, घाटशिला का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता के अलावा कई जवान शामिल रहे.