जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना से बचाव के उपायों की अनदेखी पर पुलिस ने बड़ी कार्वाई की है. इसके तहत पुलिस-प्रशासन ने जमशेदपुर के तीन थाना क्षेत्रों में सुबह जांच अभियान चलाया. इस दौरान मास्क न लगाने और सामाजिक दूरी के नियमों की अनदेखी कर रहे 80 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इन सभी को साकची स्थित मोतीलाल नेहरु स्कूल के कैप जेल में लाया गया है.
दरअसल, पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ानी शुरू कर दी है. इसी के तहत सुबह प्रशासन ने जमशेदपुर के कदमा, बिष्टुपुर और सोनारी थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने सुबह बिना मास्क लगाए टहल रहे लोगों या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की. पुलिस ने इन तीनों थाना क्षेत्रों से करीब अस्सी से ज्यादा लोगो को नियमों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया. इन सभी को गिरफ्तार कर जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए साकची स्थित मोतीलाल नेहरु स्कूल के कैप जेल में लाया गया है.
यह भी पढ़ें-जमशेदपुर: सांस की तकलीफ होने के बाद टीएमएच शिफ्ट किए गए मथुरा महतो, हालत स्थिर
साइकिल भी जब्त की
पुलिस ने कई लोगों की साइकिल भी जब्त की है, इस संबंध में जमशेदपुर के एसपी सिटी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या जिले में लगातार बढ़ रही है. इसकी रोकथाम के लिए सामाजिक दूरी के नियमों का पालन जरूरी है. इसका पालन कराने के लिए जिला प्रशासन ने जांच अभियान शुरू किया है. इसी के तहत सुबह कदमा. सोनारी और बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया. यहां कई लोग बिना मास्क लगाए मिले. लोग सामाजिक दूरी के नियमों का भी पालन करते नहीं मिले. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि आगे भी जांच अभियान जारी रहेगा.