ETV Bharat / state

पीएम केयर फंड से मिलेगी अनाथ बच्चों को मदद, पूर्व सीएम रघुवर दास ने जताया आभार - पीएम केयर फंड

पीएम केयर फंड से कोरोना काल में अनाथ बच्चों को मदद देने के पीएम के फैसले का सभी ओर से स्वागत हो रहा है. झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने भी उनके इस निर्णय की सराहना की है. जमशेदपुर बीजेपी ने भी इस फैसले के लिए पीएम का आभार जताया है.

Former CM Raghuvar Das
पूर्व सीएम रघुवर दास
author img

By

Published : May 30, 2021, 8:13 AM IST

जमशेदपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पीएम केयर फंड से अनाथ बच्चों की मदद के फैसले को संवेदनशील निर्णय बताते हुए पीएम मोदी का अभिनंदन किया है. उन्होंने कहा इससे जाहिर होता है कि पीएम को अनाथ हुए बच्चों की कितनी चिंता है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में भाजपा मनाएगी सेवा दिवस, सभी मंडलों में कार्यकर्ता करेंगे काम

फैसले की बीजेपी ने भी की प्रशंसा

पीएम केयर फंड से बच्चों की देखभाल के फैसले पर बीजेपी ने भी आभार जताया है. जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने फिर एक बार देश के भविष्य की चिंता की है. उन्होंने कहा कि अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष होने पर मासिक भत्ता, 23 वर्ष होने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये, मुफ्त शिक्षा, यूनिफॉर्म, मुफ्त बीमा की व्यवस्था का निर्णय ऐसे बच्चों के भविष्य को मजबूत सुरक्षा प्रदान करेगा.

बच्चों की पीड़ा को पीएम ने किया महसूस

बीजेपी के जिला प्रवक्ता प्रेम झा ने निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोनाकाल में अपनों को खो चुके बच्चों की पीड़ा को महसूस कर बड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना से प्रभावित बच्चों के लिए ऐसे निर्णय उन्हें मजबूती प्रदान करेगा. देश के भविष्य को सुरक्षित करने में इस फैसले का दीर्घकालिक परिणाम होगा.

पीएम केयर फंड से अनाथ बच्चों को मदद

बता दें कि कोरोना काल में अनाथ बच्चों की मदद के लिए पीएम मोदी की तरफ से नई पहल की गई है. पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत उन बच्चों को सहायता राशि दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना महामारी के कारण अपने माता-पिता या अभिभावक दोनों को खो दिया है. ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र में मासिक सहायता राशि और 23 साल की उम्र में पीएम केयर्स से 10 लाख रुपये का फंड भी दी जाने की बात कही गई है. इतना ही नहीं इन बच्चों के लिए फ्री शिक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी. इन बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए लोन दिया जाएगा और इसके लिए जो भी ब्याज होगा. वह पीएम केयर फंड से दिया जाएगा. कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों को 18 साल की उम्र तक आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा. इसके लिए जो भी प्रीमियम है वो पीएम केयर की तरफ से भुगतान किया जाएगा.

जमशेदपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पीएम केयर फंड से अनाथ बच्चों की मदद के फैसले को संवेदनशील निर्णय बताते हुए पीएम मोदी का अभिनंदन किया है. उन्होंने कहा इससे जाहिर होता है कि पीएम को अनाथ हुए बच्चों की कितनी चिंता है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में भाजपा मनाएगी सेवा दिवस, सभी मंडलों में कार्यकर्ता करेंगे काम

फैसले की बीजेपी ने भी की प्रशंसा

पीएम केयर फंड से बच्चों की देखभाल के फैसले पर बीजेपी ने भी आभार जताया है. जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने फिर एक बार देश के भविष्य की चिंता की है. उन्होंने कहा कि अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष होने पर मासिक भत्ता, 23 वर्ष होने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये, मुफ्त शिक्षा, यूनिफॉर्म, मुफ्त बीमा की व्यवस्था का निर्णय ऐसे बच्चों के भविष्य को मजबूत सुरक्षा प्रदान करेगा.

बच्चों की पीड़ा को पीएम ने किया महसूस

बीजेपी के जिला प्रवक्ता प्रेम झा ने निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोनाकाल में अपनों को खो चुके बच्चों की पीड़ा को महसूस कर बड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना से प्रभावित बच्चों के लिए ऐसे निर्णय उन्हें मजबूती प्रदान करेगा. देश के भविष्य को सुरक्षित करने में इस फैसले का दीर्घकालिक परिणाम होगा.

पीएम केयर फंड से अनाथ बच्चों को मदद

बता दें कि कोरोना काल में अनाथ बच्चों की मदद के लिए पीएम मोदी की तरफ से नई पहल की गई है. पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत उन बच्चों को सहायता राशि दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना महामारी के कारण अपने माता-पिता या अभिभावक दोनों को खो दिया है. ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र में मासिक सहायता राशि और 23 साल की उम्र में पीएम केयर्स से 10 लाख रुपये का फंड भी दी जाने की बात कही गई है. इतना ही नहीं इन बच्चों के लिए फ्री शिक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी. इन बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए लोन दिया जाएगा और इसके लिए जो भी ब्याज होगा. वह पीएम केयर फंड से दिया जाएगा. कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों को 18 साल की उम्र तक आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा. इसके लिए जो भी प्रीमियम है वो पीएम केयर की तरफ से भुगतान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.