ETV Bharat / state

जमशेदपुरः DC की अध्यक्षता में योजना समिति की बैठक, योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर हुई चर्चा

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 9:11 AM IST

जमशेदपुर में उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में योजना समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान डीसी ने शहरी क्षेत्र के तीनों नगर निकाय कार्यालय में प्राप्त आवेदनों पर विचार विमर्श किया.

planning committee meeting
योजना समिति की बैठक

जमशेदपुरः जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में योजना समिति की बैठक हुई. उपायुक्त ने कहा कि बैठक का उद्देश्य योजना का चयन कर जल्द से जल्द क्रियान्वयन कराना है. ताकि विकास की किरणें धरातल तक पहुंचे. उन्होने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन से एक तरफ जहां कामगारों को रोजगार मिलेगा. वहीं आवश्यक नागरिक सुविधाएं भी बहाल होंगी.

सीधे जनता को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं पर जोर
सांसद और विधायक की अनुशंसा और स्थानीय नागरिकों के आवेदन के आधार पर तीनों नगर निकाय कार्यालय को प्राप्त आवेदनों को संकलित कर समिति के समक्ष रखा गया, जिस पर आवश्यक विमर्श हुआ. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता ऐसे योजनाओं के क्रियान्वयन पर होगी, जिससे आम जनता सीधे तौर पर लाभांवित हो सके.

इसे भी पढ़ें- अंतिम चयनित से अधिक अंक आने के बाद भी नहीं मिली नौकरी, हाई कोर्ट ने याचिका किया खारिज

जुगसलाई नगर परिषद की 19 योजनाएं
मानगो नगर निगम से शहरी परिवहन व्यवस्था के 358 और नागरिक सुविधा के 265 योजना, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में शहरी परिवहन व्यवस्था और सिवरेज, ड्रेनेज के 548 और जुगसलाई नगर परिषद के 19 योजनाओं को समिति के समक्ष रखा गया. इसके साथ ही उपस्थित प्रतिनिधि मंडल से अन्य जो भी योजनाएं शामिल करानी हैं उसकी अनुशंसा तत्काल भेजने का आग्रह किया गया, ताकि लिस्ट में शामिल किया जा सके.

बैठक में शामिल लोग
बैठक में जनप्रतिनिधियों में विधायक जुगसलाई मंगल कालिन्दी, सांसद के प्रतिनिधि, मंत्री सह विधायक जमशेदपुर पश्चिमी के प्रतिनिधिमंडल और माननीय विधायक जमशेदपुर पूर्वी के प्रतिनिधिमंडल और पदाधिकारियों में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद, निदेशक डीआरडीए सौरव कुमार सिन्हा, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी रविंद्र गगरई, जुगसलाई नगर परिषद के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

जमशेदपुरः जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में योजना समिति की बैठक हुई. उपायुक्त ने कहा कि बैठक का उद्देश्य योजना का चयन कर जल्द से जल्द क्रियान्वयन कराना है. ताकि विकास की किरणें धरातल तक पहुंचे. उन्होने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन से एक तरफ जहां कामगारों को रोजगार मिलेगा. वहीं आवश्यक नागरिक सुविधाएं भी बहाल होंगी.

सीधे जनता को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं पर जोर
सांसद और विधायक की अनुशंसा और स्थानीय नागरिकों के आवेदन के आधार पर तीनों नगर निकाय कार्यालय को प्राप्त आवेदनों को संकलित कर समिति के समक्ष रखा गया, जिस पर आवश्यक विमर्श हुआ. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता ऐसे योजनाओं के क्रियान्वयन पर होगी, जिससे आम जनता सीधे तौर पर लाभांवित हो सके.

इसे भी पढ़ें- अंतिम चयनित से अधिक अंक आने के बाद भी नहीं मिली नौकरी, हाई कोर्ट ने याचिका किया खारिज

जुगसलाई नगर परिषद की 19 योजनाएं
मानगो नगर निगम से शहरी परिवहन व्यवस्था के 358 और नागरिक सुविधा के 265 योजना, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में शहरी परिवहन व्यवस्था और सिवरेज, ड्रेनेज के 548 और जुगसलाई नगर परिषद के 19 योजनाओं को समिति के समक्ष रखा गया. इसके साथ ही उपस्थित प्रतिनिधि मंडल से अन्य जो भी योजनाएं शामिल करानी हैं उसकी अनुशंसा तत्काल भेजने का आग्रह किया गया, ताकि लिस्ट में शामिल किया जा सके.

बैठक में शामिल लोग
बैठक में जनप्रतिनिधियों में विधायक जुगसलाई मंगल कालिन्दी, सांसद के प्रतिनिधि, मंत्री सह विधायक जमशेदपुर पश्चिमी के प्रतिनिधिमंडल और माननीय विधायक जमशेदपुर पूर्वी के प्रतिनिधिमंडल और पदाधिकारियों में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद, निदेशक डीआरडीए सौरव कुमार सिन्हा, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी रविंद्र गगरई, जुगसलाई नगर परिषद के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.