जमशेदपुरः साकची स्थित रेड क्रॉस सोसायटी भवन में आयुष्मान भारत के तहत संबद्ध अस्पतालों के साथ कोविड 19 वैक्सीनेशन COWIN 2.0 की बैठक सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार लाल की अध्यक्षता में की गई. जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने विस्तार से लाभार्थियों के बारे बताया.
इसे भी पढ़ें- पंचायत प्रतिनिधियों का 51 घंटे का अनशन जारी, कहा- मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे सीएम आवास का घेराव
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने बताया कि 45 वर्ष से 59 वर्ष के मॉर्बिड मरीजों को वैक्सीन दी जायेगी, इसके लिए मरीज को डॉक्टरों की ओर से अभिप्रमाणित पर्ची लानी होगी और 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को भी वैक्सीन दी जायेगी. साथ ही साथ हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर जो अभी तक छुटे हुए हैं. उन्हें फर्स्ट डोज और जिन्होंने पहला डोज ले लिया है, उन सब लोगों का वैक्सीनेशन ऑनलाइन या ऑन साइट चलता रहेगा. प्राइवेट में वैक्सीन के लिए मरीजों को 250 रुपये प्रति डोज चार्ज लगेगा. लेकिन जो मरीज सरकारी अस्पतालों में जाकर वैक्सीन लेना चाहते हो, उन्हें इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए किया गया चिन्हित
वहीं जिले के नौ ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल, सदर अस्पताल, प्राइवेट अस्पतालों में मयंक मृणाल, मानगो और मर्सी अस्पताल बारीडीह में आम जनों का वैक्सीनेशन शुरू हो जायेगा. जिसमें सदर अस्पताल खासमहल को पूरी तरह से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए चिन्हित किया गया है. आने वाले दिनों में आयुष्मान योजना के तहत बचे हुए सभी संबद्ध अस्पताल में वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जायेगा. बैठक में जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ बीएन उषा ने प्रतिकूल घटना से निपटने के लिये विस्तार से बताया. इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय कुमार, जिला डाटा प्रबंधक दिलीप कुमार, शहरी प्लानिंग प्रबंधक मनीष कुमार, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल, एपी डब्लू बरुण कुमार, सत्यम कुमार उपस्थित रहे.