जमशेदपुर: चुनाव जीतने के बाद सरयू राय का जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर जोरदार तरीके से ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की. स्वागत के दौरान उन्होंने कई जगह सभा की और जनता को धन्यवाद दिया.
सरयू राय चुनाव जीतने के बाद मंगलवार सुबह साकची शीतला मंदिर गए, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. उसके बाद वो गोलमुरी चौक पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमान मंदिर में भी पूजा की. इस दौरान लोगों ने उनसे मंदिर के शिफ्टिंग को रुकवाने की भी मांग की. मामले को सुनने के बाद सरयू राय ने कहा कि किसी भी हालत में मंदिर नहीं टूटेगा. गोलमुरी हनुमान मंदिर के बाद उन्होंने टेल्को भुनेश्वरी मंदिर में भी माथा टेका. उसके बाद वो बिरसानगर पहुंचे, जहां उन्होंने पहले भगवान बिरसा पर माल्यार्पण किया और एक जनसभा को भी संबोधित भी किया. सरयू राय ने भालू भाषा हनुमान मंदिर में भी पूजा अर्चना की. पूरे सफर के दौरान सरयू राय को बधाई देने वालों और सेल्फी लेने वालों का तांता लगा रहा.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर पहुंचे रघुवर दास, कहा- 5 साल तक विपक्ष में निभाएंगे रचनात्मक भूमिका
सरयू राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनका पहला काम यहां के लोगों को रघुवर दास और उनके परिवार के आतंक से मुक्त कराना है. इस बात की जिक्र उन्होंने चुनाव से पहले भी किया था. उन्होंने जनता से एक भी मकान नहीं टूटने देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण ना हो इसके लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे. गोलमुरी बजरंगबली मंदिर के शिप्ट होने के मुद्दे पर उन्होंने दो टूक में कहा कि भले ही रघुवर सरकार ने इस को शिफ्ट करने के लिए क्लीयरेंस दे दिया हो, लेकिन गोलमुरी हनुमान मंदिर अपनी जगह पर ही रहेगा.