ETV Bharat / state

जमशेदपुरः अफवाह पर लोगों ने किया खासमहल क्षेत्र की जमीन पर कब्जा, प्रशासन ने कहा 24 घंटे में करें खाली - CO Amit Kumar Srivastava

जमशेदपुर के परसुडीह इलाके के खासमहल क्षेत्र में सरकार की ओर से जमीन दिए जाने की अफवाह पर स्थानीय लोगों ने एक खाली भूखंड पर कब्जा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही परसुडीह थाने की पुलिस दल-बल के साथ पहुंची. इसके साथ ही प्रखंड के सीओ और बीडीओ भी मौके पर पहुंचे. लोगों को चेतावनी दी गई है कि 24 घंटे में जमीन खाली कर दें.

जमशेदपुर
सरकारी जमीन पर कब्जा करते लोग
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 11:35 AM IST

Updated : Mar 9, 2021, 11:54 AM IST

जमशेदपुरः शहर के परसुडीह इलाके के खास महल क्षेत्र में सरकार की ओर से जमीन दिए जाने की अफवाह पर स्थानीय लोगों ने एक खाली भूखंड पर कब्जा करना शुरू कर दिया. सरकारी जमीन पर कब्जा करने की सूचना स्थानीय थाने को मिली. इसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस और जिला प्रशासन की टीम पहुंची. सीओ ने बताया है कि किसी असामाजिक तत्वों की ओर से अफवाह फैलायी गई, जिससे लोगों ने जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया. 24 घंटे में अतिक्रमित जमीन को मुक्त करा लिया जाएगा. वहीं, अफवाह फैलाने वालों की पहचान की जा रही है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः इंटर के छात्रों को चाकू मारने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

परसुडीह थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के पीछे खासमहल की एक खाली भूखंड पर लोगों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया. सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में लोग जमीन के समीप जुटे और अपनी-अपनी जमीन पर घेराबंदी करने लगे. जमीन घेराबंदी करने वाले लोगों का कहना है कि किराए के मकान में रहते हैं. अपना घर नहीं है.


वहीं, सूचना मिलते ही परसुडीह थाने की पुलिस दल-बल के साथ पहुंची. इसके साथ ही प्रखंड के सीओ और बीडीओ भी मौके पर पहुंचे. सीओ की ओर से अनाउंसमेंट कराया गया कि लोग अफवाह पर नहीं जाए. अनाउंसमेंट के दौरान लोगों को चेतावनी दी गई कि 24 घंटे में जमीन खाली कर दें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.

सीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार मुफ्त में जमीन बांट रही है. इस तरह की अफवाह कुछ लोगों की ओर से फैलाई गई है. इसके बाद लोग खाली जमीन पर कब्जा करने लगे. उन्होंने बताया है कि अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देते हुए जमीन खाली करने को कहा गया है.

जमशेदपुरः शहर के परसुडीह इलाके के खास महल क्षेत्र में सरकार की ओर से जमीन दिए जाने की अफवाह पर स्थानीय लोगों ने एक खाली भूखंड पर कब्जा करना शुरू कर दिया. सरकारी जमीन पर कब्जा करने की सूचना स्थानीय थाने को मिली. इसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस और जिला प्रशासन की टीम पहुंची. सीओ ने बताया है कि किसी असामाजिक तत्वों की ओर से अफवाह फैलायी गई, जिससे लोगों ने जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया. 24 घंटे में अतिक्रमित जमीन को मुक्त करा लिया जाएगा. वहीं, अफवाह फैलाने वालों की पहचान की जा रही है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः इंटर के छात्रों को चाकू मारने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

परसुडीह थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के पीछे खासमहल की एक खाली भूखंड पर लोगों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया. सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में लोग जमीन के समीप जुटे और अपनी-अपनी जमीन पर घेराबंदी करने लगे. जमीन घेराबंदी करने वाले लोगों का कहना है कि किराए के मकान में रहते हैं. अपना घर नहीं है.


वहीं, सूचना मिलते ही परसुडीह थाने की पुलिस दल-बल के साथ पहुंची. इसके साथ ही प्रखंड के सीओ और बीडीओ भी मौके पर पहुंचे. सीओ की ओर से अनाउंसमेंट कराया गया कि लोग अफवाह पर नहीं जाए. अनाउंसमेंट के दौरान लोगों को चेतावनी दी गई कि 24 घंटे में जमीन खाली कर दें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.

सीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार मुफ्त में जमीन बांट रही है. इस तरह की अफवाह कुछ लोगों की ओर से फैलाई गई है. इसके बाद लोग खाली जमीन पर कब्जा करने लगे. उन्होंने बताया है कि अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देते हुए जमीन खाली करने को कहा गया है.

Last Updated : Mar 9, 2021, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.