ETV Bharat / state

हेमंत सरकार से मुसाबनी के बेरोजगार युवकों का निवेदन, कहा- जल्द खोलें बंद खदानें - हेमंत सरकार से युवकों को आस

पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड खान समूह के कई खदान पिछले कई वर्षों से बंद पड़े हैं. अब राज्य में नए सराकर के गठन के बाद से हेमंत सरकार से मुसाबनी के बेरोजगार युवकों का निवेदन करते हुए कहा कि बंद खदानें जल्द से जल्द खोले जाने चाहिए.

closed mines, बंद खदान
बंद खदान
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 8:12 PM IST

घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम: घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड खान समूह के कई खदान पिछले कई वर्षों से बंद पड़े हैं. जिसमें पाथोरगोड़ा किसीगढ़िया, धोबनी, बनालोटा, बदिया माइंस शामिल है. जिस समय इस खदानों को बंद किया गया था. उसी समय तांबे के मूल्य में काफी गिरावट आई थी.

देखें पूरी खबर

बंद खदानों को खोलने की मांग
अब समय बदल गया है अब तांबे के दाम आसमान छूने लगे हैं. बता दें कि एशिया का सबसे बड़ा तांबे का भूखंड इसी पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में पाया जाता है. अब यहां कार्यरत मजदूर के पुत्र इस माइंस के खुलने का इंतजार कर रहे हैं. पिछली सरकार की तरफ से राखा सिद्धसर-चापड़ी और केंदाडीह माइंस को खोला गया. लेकिन यहां के लोगों ने कहा कि पिछली सरकार की तरह ही हम हेमंत सरकार से यह आशा रखते हैं कि यहां के बंद खदानों को भी जल्द से जल्द खोलने की कोशिश करनी चाहिए.

घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम: घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड खान समूह के कई खदान पिछले कई वर्षों से बंद पड़े हैं. जिसमें पाथोरगोड़ा किसीगढ़िया, धोबनी, बनालोटा, बदिया माइंस शामिल है. जिस समय इस खदानों को बंद किया गया था. उसी समय तांबे के मूल्य में काफी गिरावट आई थी.

देखें पूरी खबर

बंद खदानों को खोलने की मांग
अब समय बदल गया है अब तांबे के दाम आसमान छूने लगे हैं. बता दें कि एशिया का सबसे बड़ा तांबे का भूखंड इसी पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में पाया जाता है. अब यहां कार्यरत मजदूर के पुत्र इस माइंस के खुलने का इंतजार कर रहे हैं. पिछली सरकार की तरफ से राखा सिद्धसर-चापड़ी और केंदाडीह माइंस को खोला गया. लेकिन यहां के लोगों ने कहा कि पिछली सरकार की तरह ही हम हेमंत सरकार से यह आशा रखते हैं कि यहां के बंद खदानों को भी जल्द से जल्द खोलने की कोशिश करनी चाहिए.

Intro:घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम)

घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड खान समूह के कई खदान विगत कई वर्षों से बंद पड़ी हुई है l जैसे पाथोरगोडा, किसीगढ़िया ,धोबनी, बनालोटा, बदिया आदि माइंस बंद पड़े हुए हैं जिस समय इस खदानों को बंद किया गया था उसी समय तांबे के मूल्य में काफी गिरावट आई थी लेकिन अब समय बदल गया है अब तांबे के दाम आसमान छूने लगे हैं बता दे कि एशिया का सबसे बड़ा तांबे का भूखंड इसी पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में पाया जाता है आप यहां पर कार्यरत मजदूर के पुत्र इस माइंस का खोलने का इंतजार कर रहे हैं और या आस लगाए बैठे हुए हैं कि या सरकार इस क्षेत्र से मैं कार्य करें और यहां के बेरोजगारों को रोजगार दिलाएं Body:हालांकि इस खान खोलने के क्षेत्र में पिछली सरकार ने कई कार्य किए हैं जिसमें से राखा सिद्धसर -चापड़ी और केंदाडीह माइंस को खोला गया।
पर यहां के लोगों ने कहा कि पिछली सरकार की तरह ही हम हेमंत सरकार से यह आशा रखते हैं कि यहां के बंद पड़े - को जल्द से जल्द खोलने की कोशिश करें और यहां की जो बेरोजगार युवक पलायन कर रहे हैं उनको रोजगार मिल सकेConclusion:बाईट
1 उदय मुर्मू (पूर्व कर्मचारी के पुत्र)
2 राम मुर्मू (पूर्व कर्मचारी के पुत्र)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.