जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर चौक के पास एक युवक की मोबाइल छिनकर भाग रहे बाइक सवार दो अपराधियों को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचर उसे अपने हवाले लिया और कार्रवाई में जुट गई. वहीं एक अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहा. पकड़ा गया अपराधी गोलमुरी का रहने वाला है.
इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर में महिलाओं ने किया डीसी कार्यालय का घेराव, लुआबासा में सरकारी शराब दुकान खुलने से नाराज
छिनतई का शिकार भुइयांडीह का रहने वाला विजय मंडल है. विजय मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था, तभी राजेंद्रनगर के पास दो बाइक सवार पीछे से आया और उसके हाथ से मोबाइल छिनकर भागने लगा, जिसे विजय मंडल ने अन्य लोगों के सहयोग से खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह भी एक मोबाइल साकची जेल चौक के पास उसने छिना था. उसने पुलिस को अपने भागने वाले साथियों का नाम भी बताया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.