ETV Bharat / state

जमशेदपुर में ड्रोन से होगी रामनवमी जुलूस की न‍िगरानी, 322 मज‍िस्‍ट्रेट रहेंगे तैनात - Jamshedpur News in Hindi

जमशेदपुर में रामनवमी को लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में जिला के डीसी और एसएसपी ने सरकारी गाइडलाइन के अनुपालन की सख्‍त ह‍िदायत देते हुए लोगों से सौहार्द्रपूर्ण माहौल में रामनवमी मनाने की अपील की.

Ram Navami in Jamshedpur
Ram Navami in Jamshedpur
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 1:04 PM IST

जमशेदपुर: शहर के साकची स्थित रविंद्र भवन के सभागार में गुरुवार को रामनवमी को लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान जिले की उपायुक्त और एसएसपी ने मीटिंग में आए लोगों से शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में रामनवमी मनाने की अपील की. बैठक में उपायुक्त, एसएसपी के अलावा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, तीनों निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, तमाम पुलिस पदाधिकारी व थाना प्रभारी के साथ अखाड़ा समितियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें: रांची में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक, डीसी ने की अफवाहों से सावधान रहने की अपील

रामनवमी को लेकर की गईं ये तैयारियां: उपायुक्त ने बताया कि रामनवमी को लेकर पूरे शहर में 322 जगहों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जो 24 घंटे एक्टिव रहेंगे. इसे लेकर 29 सुपर सेंसेटिव जोन बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. यही नहीं रामनवमी में निकलने वाले जुलूस की ड्रोन से निगरानी की जाएगी. शरारती तत्वों पर प्रशासन की पैनी निगाह रहेगी.

एसएसपी की चातावनी: वहीं, एसएसपी डॉ. एम तमिलवानन ने भी सभी अखाड़ा समितियों से सरकार के गाइडलाइन को मानते हुए जुलूस निकालने की अपील की. उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि प्री रिकॉर्डेड साउंड और डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा और नियम के खिलाफ कार्य करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सोशल मीडिया पर भ्रामक दुष्प्रचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी एसएसपी ने दी है.

जमशेदपुर: शहर के साकची स्थित रविंद्र भवन के सभागार में गुरुवार को रामनवमी को लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान जिले की उपायुक्त और एसएसपी ने मीटिंग में आए लोगों से शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में रामनवमी मनाने की अपील की. बैठक में उपायुक्त, एसएसपी के अलावा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, तीनों निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, तमाम पुलिस पदाधिकारी व थाना प्रभारी के साथ अखाड़ा समितियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें: रांची में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक, डीसी ने की अफवाहों से सावधान रहने की अपील

रामनवमी को लेकर की गईं ये तैयारियां: उपायुक्त ने बताया कि रामनवमी को लेकर पूरे शहर में 322 जगहों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जो 24 घंटे एक्टिव रहेंगे. इसे लेकर 29 सुपर सेंसेटिव जोन बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. यही नहीं रामनवमी में निकलने वाले जुलूस की ड्रोन से निगरानी की जाएगी. शरारती तत्वों पर प्रशासन की पैनी निगाह रहेगी.

एसएसपी की चातावनी: वहीं, एसएसपी डॉ. एम तमिलवानन ने भी सभी अखाड़ा समितियों से सरकार के गाइडलाइन को मानते हुए जुलूस निकालने की अपील की. उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि प्री रिकॉर्डेड साउंड और डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा और नियम के खिलाफ कार्य करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सोशल मीडिया पर भ्रामक दुष्प्रचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी एसएसपी ने दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.