जमशेदपुरः अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूर्व शहर के सभी थाना में पुलिस प्रशासन ने शांति समिति की बैठक की. इस बैठक में प्रशासन ने विधि व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया है कि 5 अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास के दौरान सभी थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था बनाए रखने और कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की गई है.
शांति समिति की बैठक आयोजित
अयोध्या में 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर के शिलान्यास को देखते हुए जमशेदपुर प्रशासन अलर्ट है. जमशेदपुर के सभी थाने में पुलिस प्रशासन ने शांति समिति की बैठक की, जिसमें विधि व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई. इस दौरान निर्देश दिया गया है कि कोई माहौल को बिगाड़ने का काम करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- रांची: नामकुम पहानो ने की बैठक, राम जन्मभूमि के लिए सरना स्थल से मिट्टी भेजे जाने का किया समर्थन
असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की नजर
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है. 5 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे, जिसे लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है. वहीं इस माहौल में असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की नजर रहेगी, जिससे देश मे शांतिपूर्ण माहौल बना रहे.
शिलान्यास के दौरान शहर में शांतिपूर्ण माहौल
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक रंजन ने बताया है कि मंदिर के शिलान्यास के दौरान शहर में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे. साथ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का सही तरीके से पालन हो, इस पर प्रशासन की नजर बनी रहेगी.