जमशेदपुरः बॉलीवुड स्टार डांसिंग क्वीन और बेहतरीन अभिनेत्री सिने तरीका माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर लौहनगरी के पप्पू सरदार ने कुछ खास तरीके से मनाया. पप्पू सरदार ने मानसिक रूप से दिव्यांगों के साथ केक काट कर जन्मदिन मनाया. वहीं,12 मई को लोकसभा चुनाव में वोट देने वाले मतदाताओं को आइसक्रीम और चाट खिलाया.
ये भी पढ़ें- रांचीः परीक्षा में कम नंबर आने से थी दुखी, ट्रेन से कटकर छात्रा ने कर ली खुदकुशी
वहीं पप्पू सरदार ने माधुरी दीक्षित के जन्मदिन को खास बनाते हुए चक्रवाती फैनी तूफान पीड़ितों के राहत के लिए प्रधानमंत्री राहत योजना में 21 हजार रुपए दिए है. पप्पू 22 सालों से माधुरी का जन्मदिन मनाते आ रहे है.