ETV Bharat / state

माधुरी दीक्षित के जन्मदिन को इन्होंने बनाया खास, मिलिए माधुरी के जबरा फैन से - जमशेदपुर न्यूज

बॉलीवुड स्टार डांसिंग क्वीन और बेहतरीन अभिनेत्री सिने तरीका माधुरी दीक्षित के जन्मदिन को उनके जबरा फैन ने खास तरीके से मनाया है. जन्मदिन को खास बनाते हुए उन्होंने चक्रवाती फैनी तूफान पीड़ितों के राहत के लिए प्रधानमंत्री राहत योजना में 21 हजार रुपए दिए है.

पप्पू सरदार, माधुरी दीक्षित के फैन
author img

By

Published : May 15, 2019, 10:12 PM IST

जमशेदपुरः बॉलीवुड स्टार डांसिंग क्वीन और बेहतरीन अभिनेत्री सिने तरीका माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर लौहनगरी के पप्पू सरदार ने कुछ खास तरीके से मनाया. पप्पू सरदार ने मानसिक रूप से दिव्यांगों के साथ केक काट कर जन्मदिन मनाया. वहीं,12 मई को लोकसभा चुनाव में वोट देने वाले मतदाताओं को आइसक्रीम और चाट खिलाया.

मिलिए माधुरी के जबरा फैन से
'फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है' ये लब्ज है लौहनगरी के पप्पू सरदार की जिन्हें सिने तारिका माधुरी दीक्षित के जबरा फैन रूप में जाना जाता है. पप्पू सरदार ने मंगलवार की मध्य रात्रि को सिने स्टार माधुरी दीक्षित का जन्मदिन मनाया.

ये भी पढ़ें- रांचीः परीक्षा में कम नंबर आने से थी दुखी, ट्रेन से कटकर छात्रा ने कर ली खुदकुशी

वहीं पप्पू सरदार ने माधुरी दीक्षित के जन्मदिन को खास बनाते हुए चक्रवाती फैनी तूफान पीड़ितों के राहत के लिए प्रधानमंत्री राहत योजना में 21 हजार रुपए दिए है. पप्पू 22 सालों से माधुरी का जन्मदिन मनाते आ रहे है.

जमशेदपुरः बॉलीवुड स्टार डांसिंग क्वीन और बेहतरीन अभिनेत्री सिने तरीका माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर लौहनगरी के पप्पू सरदार ने कुछ खास तरीके से मनाया. पप्पू सरदार ने मानसिक रूप से दिव्यांगों के साथ केक काट कर जन्मदिन मनाया. वहीं,12 मई को लोकसभा चुनाव में वोट देने वाले मतदाताओं को आइसक्रीम और चाट खिलाया.

मिलिए माधुरी के जबरा फैन से
'फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है' ये लब्ज है लौहनगरी के पप्पू सरदार की जिन्हें सिने तारिका माधुरी दीक्षित के जबरा फैन रूप में जाना जाता है. पप्पू सरदार ने मंगलवार की मध्य रात्रि को सिने स्टार माधुरी दीक्षित का जन्मदिन मनाया.

ये भी पढ़ें- रांचीः परीक्षा में कम नंबर आने से थी दुखी, ट्रेन से कटकर छात्रा ने कर ली खुदकुशी

वहीं पप्पू सरदार ने माधुरी दीक्षित के जन्मदिन को खास बनाते हुए चक्रवाती फैनी तूफान पीड़ितों के राहत के लिए प्रधानमंत्री राहत योजना में 21 हजार रुपए दिए है. पप्पू 22 सालों से माधुरी का जन्मदिन मनाते आ रहे है.

Intro:एंकर--बॉलीवुड स्टार डांसिंग क्वीन और बेहतरीन अभिनेत्री सिने तरीका माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर लौहनगरी के पप्पू सरदार ने मानसिक रूप से दिव्यांगों के साथ केक काट कर जन्मदिन मनाया साथ ही 12 मई को लोकसभा चुनाव में वोट देने वाले मतदाताओं को आइसक्रीम और चाट खिलाया।एक रिपोर्ट


Body:वीओ1--फूलों का तारों का सबका कहना है एक हज़ारों में मेरी बहना है.जी हाँ ये लब है लौहनगरी के पप्पू सरदार की जिन्हें सिने तारिका माधुरी दीक्षित के जबरा फैन हैं।पप्पू सरदार ने मंगलवार की मध्य रात्रि को सीने स्टार माधुरी दीक्षित का जन्मदिन मनाया साथ ही चक्रवाती फैनी तूफान पीड़ितों के राहत के लिए प्रधानमंत्री राहत योजना में 21 हज़ार रुपए दिए।पप्पू 22 वर्षों से माधुरी का जन्मदिन मना रहे हैं।
बाइट--पप्पू सरदार(माधुरी दीक्षित के फैन)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.